रायपुर. छत्तीसगढ़ के जिला रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के डौरा गांव में भेंट-मुलाकात सभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री ने जिस बुजुर्ग कबिलासो दाई की मांग पर उनका तत्काल राशन कार्ड बनवाया था, उन्हें 24 घंटे के अंदर ही राशन भी मिल गया है। कोचली गांव की निवासी कबिलासो दाई ने कल मुख्यमंत्री से राशन कार्ड बनवा देने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही राशन कार्ड बनवा कर उन्हें सौंप दिया था।
आखिर मिल गया राशन
जानकारी के अनुसार, 67 साल की कबिलासो दाई को नए अंत्योदय राशन कार्ड पर आज उनके गांव के राशन दुकान से निःशुल्क 40 किलो चावल, 10 रुपए में 2 किलो चना, 17 रुपए में एक किलो शक्कर और 02 किलो नमक निःशुल्क दिया गया। दरअसल, मुख्यमंत्री इन दिनों भेंट-मुलाकात अभियान के तहत छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत सरगुजा संभाग से की है। गुरुवार को वे रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे।
बहरहाल अब इस बात का सहज ही अंदाजा लगा सकते है कि जब एक 67 साल की बुजुर्ग महिला को इतने वर्षो से राशन नहीं मिल पा रहा था। थक हार कर उसको मुख्यमंत्री के सामने अपनी गुहार लगाने पर मजबूर होना पड़ा और न जाने कितने ऐसे वंचित लोग होगे, जिनको राशन नहीं मिल रहा होगा।
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
खराब बीज ने चौपट की खरबूजा-तरबूज की फसल! सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों के सामने आर्थिक संकट
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft