रायपुर. छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय आज शपथ लेने जा रहे हैं. इसमें पीएम मोदी समेत अन्य वीवीआइपी के साथ ही प्रदेश के दिग्गज नेता, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेशभर से बीजेपी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचेंगे. साइंस कॉलेज मैदान में हाेने वाले इस आयोजन में ट्रैफिक और पार्किंग को लेकर किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसलिए खास इंतजाम किए गए हैं. वीआईपी के अलावा जिलों से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है. ऐसे में आप भी यहां आना चाह रहे हों तो पहुंचने से पहले इस व्यवस्था को जरूर देख लें.
MIP PARKING (मंच पर पहुंचने वाले ): कार्यक्रम में मंच पर आसीन होने वाले अतिविशिष्ट व्यक्ति जिन्हें MIP पार्किंग पास जारी हुआ है वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल के बाजू बनाई गई MIP पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.
FAMILY PARKING ( मंत्री व विधायकों के परिजन): कार्यक्रम में शामिल होने वाले मंत्री व विधायकों के परिजनों के वाहन रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर डीडीयू ऑडिटोरियम में FAMILY PARKING में अपना वाहन पार्क करेंगे.
VVIP PARKING(सेक्टर 1 व सेक्टर 4): कार्यक्रम में शामिल होने वाले वीवीआईपी सेक्टर 1 व सेक्टर 4 पास जारी हुआ है, वे टाटीबंध चौक से जीई रोड होकर बस डिपो पार्किंग सेक्टर-4 व यूनिवर्सिटी मेनगेट से प्रवेश कर विप्र कालेज पार्किंग सेक्टर-1 में अपना वाहन पार्क करेंगे.
VVIP PARKING (सेक्टर 2 व 3 पार्किंग): कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले वीवीआईपी जिन्हे सेक्टर-2 व सेक्टर-3 पास जारी हुआ है वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर होकर हॉस्टल तिराहा से हॉस्टल पार्किंग सेक्टर-2 एवं यूनिवर्सिटी पार्किंग सेक्टर-3 में अपना वाहन पार्क करेंगे.
मीडिया पार्किंग: सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के वाहन एनआईटी परिसर में वाहन पार्क करेंगे.
जिलों से आने वाले वाहनों के लिए ये व्यवस्था
1. सरगुजा-सुरजपुर-बलरामपुर-कोरिया-जशपुर-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिले से आने वाले: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जीई रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.
2. दुर्ग-राजनांदगांव-बालोद-कबीरधाम-मानपुर-मोहला-खैरागढ़ जिले से आने वाले: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 से होकर टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा एनआईटी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.
3. बिलासपुर-मुंगेली-कोरबा-जांजगीर चांपा-रायगढ़-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से आने वाले: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.
4. गरियाबंद-धमतरी जिले से आने वाले: पचपेड़ीनाका चौक-भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक-सरोना चौक से अरिहंत नगर सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.
5. सारंगढ-बिलाईगढ़-महासमुंद-बलौदाबाजार जिले से आने वाले: बलौदा बाजार मार्ग से विधानसभा-कचहरी चौक-शास्त्री चौक से जी.ई. रोड होकर आश्रम तिराहा से डगनियां रोड होकर सीएसईबी डगनिया एवं ईदगाह मैदान पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.
6. बस्तर-कोण्डागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा-सुकमा-नारायणपुर-बीजापुर जिले से आने वाले: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से पचपेड़ीनाका चौक-भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक से सरोना चौक होकर अरिहंत नगर, सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft