रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आवास घेरने नगर निगम कार्यालय के सामने पहुंचे थे। वहां कांग्रेस के नेताओं ने एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी शामिल हुए। नेताओं ने कहा कि, प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है।
सीएम हाउस का इलाका छावनी में तबदील
कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए रायपुर पुलिस ने अपने खास इंतजाम किए थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए जगह जगह बैरिकेड्स लगाए गए। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जैसे ही सीएम हाउस की ओर बढ़े पुलिस ने उनको रोक दिया गया। नाराज कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। कई कार्यकर्ता झड़प के दौरान बैरिकेड्स फांदकर आगे भी बढ़ते रहे।
कांग्रेस चीफ का आरोप
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि "प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने के बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। हत्या और महिलाओं से जुड़े अपराध बढ़ते जा रहे हैं। इस सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। पीसीसी चीफ सहित कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए"।
अपराध के आंकड़े
प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। राज्य सरकार ने विधानसभा में जो आंकड़े दिए हैं, उसके अनुसार 2024-25 के बीच हत्या 1114, लूट 458, अपहरण 3644, चोरी 7960, डकैती 56, दुष्कर्म के 3191 केस दर्ज हुए। राजधानी रायपुर में एक साल में हत्या 93, लूट 80, अपहरण 515, चोरी 1645, डकैती 9, बलात्कार 268 वारदातें हो चुकी है।
ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत
जंगली जानवरों का शिकार, करंट की चपेट में तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन विभाग बना मौन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft