Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़सीएम भूपेश आज भिलाई में इंडस्ट्रियल पार्क का करेंगे उद्घाटन, इन कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल...

सीएम भूपेश आज भिलाई में इंडस्ट्रियल पार्क का करेंगे उद्घाटन, इन कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल

 Newsbaji  |  Apr 28, 2022 10:14 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर और भिलाई में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम भूपेश आज दुर्ग में शाम साढ़े 5 से साढ़े 6 बजे तक कर्मवीर सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इससे पहले वे दोपहर साढ़े 4 से साढ़े 5 बजे तक हथखोज में रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन करेंगे। रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क में रेलवे से जुड़े औद्योगिक यूनिट के लिए आवश्यक अधोसंरचना आदि का निर्माण किया गया है। इससे रेलवे के लिए अनुषांगिक यूनिटों का उत्पादन करने वाले उद्योगपतियों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मिल जाएगा।

दरअसल, रेल पार्क में 8.40 करोड़ की लागत से सीसी रोड, पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक, स्ट्रीट लाइट आदि का काम हुआ है। इसके साथ ही हल्के एवं भारी उद्योग क्षेत्र के लिए भी सवा चार किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण किया गया है। इसकी लागत 12 करोड़ रुपए है।

नई विधायक वर्मा के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल भूपेश
सीएम भूपेश आज सुबह 11.30 बजे विधानसभा में खैरागढ़ विधानसभा की नई विधायक यशोदा वर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे सायं 4.30 बजे दुर्ग के ग्राम हथखोज में रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन करेंगे।

(TNS)

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft