नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी बातचीत की। बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली है। जिसमें राज्य के कई अहम मामलों पर बातचीत हुई है। इसके अलावा भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उनकी माता के निधन पर गहरा शोक जताया है।
बता दे कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी का शुक्रवार सुबह 3:30 बजे निधन हो गया था। हीराबा के निधन की खबर सामने आते ही देशभर के नेताओं ने ट्विटर के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
पीएम मोदी की मां के देहांत पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया था। उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मां का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है। एक ऐसी क्रिया जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की है।
CM हाउस का घेराव, बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत
जंगली जानवरों का शिकार, करंट की चपेट में तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन विभाग बना मौन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft