रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। बताया जाता है कि इस दौरान सीएम बघेल की मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हो सकती है। रायपुर एयरपोर्ट में सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए सोनिया गांधी से मुलाकात के विषय में कहा कि 2024 के आम चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए ये सारी बैठकें हो रही है। सीएम ने बताया वहां कई और नेताओं से होगी मुलाकात। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कल जाना था, कल की बैठक कैंसिल हुई तो आज जा रहा हूं। वेणु गोपाल जी से मुलाकात होगी। बता दें कि 10 जनपद में लगातार बैठकों का दौर जारी हैै। सारे बड़े नेताओं और प्रदेश के नेताओं से मिल रहे हैं।
इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि इनकी जो कोयला नीति है वह असफल रही है। पहले जो केप्टी माइंस है, वह सब को निरस्त किया गया। इसके बाद इन्होंने नीलाम किया। आज कोयले की स्थिति है कि पावर प्लांट के अलावा दूसरे जो प्लांटों को कोयले की आवश्यकता है, उसकी पूर्ति बंद कर दिए हैं।
सीएम ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों में इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा, जितने कोयले की आवश्यकता है उतना उत्पादन नहीं हो रहा है। इसलिए भारत सरकार अब कोयला विदेशों से आना है इस पर दबाव डाल रहे हैं कि अनिवार्य रूप से देश के कोयले के साथ विदेशी कोयला आपको मिलाना होगा। उत्पादन महंगा होगा तो बिजली भी महंगी होगी
केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर साधा निशाना
इस दौरान सीएम भूपेश ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिंधिया पहले अपने पुराने भाषण को निकाल लें और अभी जो बोल रहे हैं उन दोनों की तुलना कर लें। मैं ज्योतिरादित्य जैसे लोगों की बातों का जवाब नहीं देता, जो खुद कुर्सी के लिए दल बदल लेते हैं, जिनकी कोई ऑडियोलॉजी नहीं है उनके बारे में क्या बात करें।
(TNS)
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft