रायपुर. छत्तीसगढ़ में कभी कथित कोल स्कैम तो कभी शराब घोटाले के नाम पर ईडी की ओर से नया अपडेट आ रहा है. दो दिन पहले रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर से पूछताछ के हवाले से प्रदेश में 2000 करोड़ के शराब घोटाले की बात कही गई थी और अब कांग्रेस नेताओं व अफसरों की संपत्तियां अटैच करने की जानकारी दी गई है. इन सबके बीच बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने भी एक ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी चुनाव के समय कमजोर पड़ते दिखती है तो ED-IT-CBI से कहती है कि मुझे बचाने जलूल-जलूल आना.
नीति बीजेपी ने लाया, रेवेन्यू हमने बढ़ाया, क्लीनचिट भी मिली
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट की शुरुआत में शराब बिक्री संबंधी व्यवस्था पर लिखा है कि ये नीति खुद बीजेपी लेकर आई थी. उसे ही हमने आगे बढ़ाया है. वहीं उनेक दौर में रेवेन्यू 3900 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ था. जबकि कांग्रेस के समय यह बढ़कर 60 हजार करोड़ रुपये हो गया. इस बीच भारत सरकार की सीएजी ने ऑडिट कर छत्तीसगढ़ सरकार को क्लीनचिट दी है.
अंत में चुटीला तंज
सीएम ने ट्वीट के अंत में बीजेपी पर व्यंग्य कसते हुए मजेदार अंदाज में पूरा किया है. लिखा है कि सीएजी से क्लीनचिट के बाद ईडी-ईडी क्या है. चुनाव से पहले हर राज्य में बीजेपी ईडी-आईटी-सीबीआई को कहती है कि मुझे बचाने जलूल-जलूल आना.
यहां देखें सीएम का ट्वीट
नीति कौन लाया?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2023
- भाजपा
रेवेन्यू कितना आया?
- भाजपा के समय ₹3900 करोड़, कांग्रेस के समय ₹6000 करोड़
भारत सरकार की CAG ने ऑडिट में क्या कहा?
- छत्तीसगढ़ सरकार को क्लीनचिट दी
फिर ED-ED क्या है❓
- चुनाव से पहले हर राज्य में भाजपा ED-IT-CBI को कहती है “मुझे बचाने जलूल-जलूल आना” pic.twitter.com/92iT1jWtKZ
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft