भिलाई. छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. इसी कड़ी में दुर्ग के कलेक्टोरेट में कांग्रेस की नामांकन रैली निकली है. इसमें सीएम भूपेश बघेल समेत जिले के अन्य सभी कांग्रेस प्रत्याशी शामिल हुए हैं.
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल भिलाई स्थित अपने निवास से नामांकन जमा करने के लिए रवाना हुए. तब उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने उनकी आरती उतारी. इस दौरान उनके घर के सदस्यों के साथ ही समर्थकों की भी मौजूदगी रही.
आपको बता दें कि सीएम बघेल के अलावा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अरुण वोरा, देवेंद्र यादव भी मौजूद हैं. सभी जिले की अलग-अलग सीटों से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. इसमें गृहमंत्री साहू दुर्ग ग्रामीण से, अरुण वोरा दुर्ग शहर से, देवेंद्र यादव भिलाई नगर से चुनाव लड़ रहे हैं. अहिवारा सीट भी इसमें शामिल है.
व्यवस्था चाक-चौबंद
नामांकन निरस्त न हो, इसलिए सभी दलों के प्रत्याशी एक से अधिक भी नामांकन दाखिल कर रहे हैं. ऐसे में यहां शक्ति प्रदर्शन कर अपना नामांकन दाखिल कर चुके बीजेपी के प्रत्याशी भी दूसरा सेट आज अंतिम दिन जमा कर सकते हैं. ऐसे में उनकी संख्या काफी अधिक हो सकती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कुछ मार्गों को ब्लॉक करने के साथ ही कई जगहों पर बेरीकेडिंग कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है.
सीएम ने किया ये ट्वीट
हर बार वह दिन याद आता है जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 30, 2023
आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूँ.
मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया. आप सबका प्यार मेरा संबल है.
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप… pic.twitter.com/mSIFnxInqk
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft