Thursday ,November 28, 2024
होमछत्तीसगढ़सीएम भूपेश बघेल ने किया ध्वजारोहण, बेरोजगार भत्ता समेत प्रदेशवासियों के लिए की ये महत्वपूर्ण घोषणाएं...

सीएम भूपेश बघेल ने किया ध्वजारोहण, बेरोजगार भत्ता समेत प्रदेशवासियों के लिए की ये महत्वपूर्ण घोषणाएं

 Newsbaji  |  Jan 26, 2023 05:01 PM  | 
Last Updated : Jan 26, 2023 05:01 PM
सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।
सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।

जगदलपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के साथ ही प्रदेश के सभी शहरों, प्रमुख संस्थानों, शासकीय कार्यालयों, स्कूल—कालेजों में ध्वजारोहण किया गया। इसी के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों के नाम संदेश दिया। इसमें कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इसमें अलग—अलग वर्ग के लोगों को सौगात आगामी वित्तीय वर्ष से मिलेंगी। इसमें खास ये है कि बेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा आदिवासी, किसान समेत सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।

ये हैं सीएम की प्रमुख घोषणाएं

आदिवासी पर्व सम्मान निधि की घोषणा
छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज की संस्कृति व पर्वों के संरक्षण के लिए राज्य सरकार आगामी वित्तीय वर्ष से बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के बेहतर आयोजन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष प्रदान करेगी।

युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से चुनाव पूर्व जारी जनघोषणा पत्र में इसे प्रमुखता से रखा गया था।

महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन के लिए नई योजना
महिला समूहों, महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों व महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी।

छत्तीसगढ़ राज्य में गठित होगा नवाचार आयोग
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को सहेजने और संजोने के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जाएगा।

राज्य में बनेगी एयरोसिटी
रायपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने और एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास व रोजगार सृजन के लिए स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एयरोसिटी विकसित की जाएगी। इसमें प्रशिक्षण की तमाम व्यवस्थाएं की जाएंगी।

राज्य में बनेगी ग्रामीण उद्योग नीति
छत्तीसगढ़ में कुटीर उद्योग आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, रोजगार और लोगों की आय बढ़ाने के लिए ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जाएगी।

औद्योगिक इकाइयों को संपत्ति कर से मुक्ति
उद्योग विभाग की ओर से विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाइयों को संपत्तिकर के भार से मुक्त किया जाएगा। यानी इनसे इसकी वसूली पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।

खारून नदी पर बनेगा रिवर फ्रंट
रायपुर और दुर्ग जिले की जीवनदायिनी कही जाने वाली और जन आस्था का केंद्र खारून नदी व्यापार और मनोरंजन का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है। इस पर उत्कृष्ट रिवर फ्रंट विकसित करने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।

विद्युत शिकायत निवारण के लिए उन्नत ऑनलाइन प्रणाली
बिजली बिल हाफ योजना को मिले बेहतर प्रतिसाद के बाद सीएम ने घोषणा की है कि बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अत्याधुनिक आनलाइन शिकायत व निराकरण प्रणाली विकसित की जाएगी।

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगातार तीन साल पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को स्वयं का मकान बनाने के लिए भी घोषणा की जाएगी। इसके तहत 50 हजार रुपये अनुदान देने की योजना लाई जाएगी।

राज्य में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय रामायण/मानस महोत्सव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की अगाध आस्था भांचा राम और माता कौशल्या में है। इसी के तहत उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अब प्रतिवर्ष हम राष्ट्रीय रामायण/मानस मंडली महोत्सव आयोजित करेंगे।

चंदखुरी में प्रतिवर्ष होगा मां कौशल्या महोत्सव 
छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है। ऐसे में प्रतिवर्ष चंदखुरी में कौशल्या महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft