Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़सीएम बघेल ने बीजेपी के 10 क्विंटल धान खरीदी पर उठाए सवाल, पूर्व सीएम पर कहा- 261 करोड़ के घोटाले पर चुप रहा ED...

सीएम बघेल ने बीजेपी के 10 क्विंटल धान खरीदी पर उठाए सवाल, पूर्व सीएम पर कहा- 261 करोड़ के घोटाले पर चुप रहा ED

 Newsbaji  |  Jul 10, 2023 04:21 PM  | 
Last Updated : Jul 10, 2023 04:21 PM
सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम पर कसे तंज.
सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम पर कसे तंज.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी की ओर से धान खरीदी पर उनके आरोपों को झूठा बताने पर पलटवार किया है. कहा कि 2013 में पूर्व सीएम रमन सिंह ने एक एकड़ पर महज 10 क्विंटल धान खरीदी करने का फैसला कर किसानों के साथ कितना बड़ा मजाक किया था. ईडी को घेरते हुए कहा कि 2017 में 261 करोड़ का शराब घोटाला हुआ था, जिस पर ईडी ने कोई कार्रवाई नहीं की.

बता दें कि बालोद जिले के दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की ओर निशाना साधा और 2013 में 10 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी के निर्णय पर प्रश्न उठाया. सीएम ने विपक्षी पार्टी का विरोध करते हुए बोला कि बीजेपी ने बहुत झूठ बोले हैं और छत्तीसगढ़ में 15 सालों से सभी वर्गों को ठगा है.

ईडी ने कितना जब्त किया पता नहीं
सीएम भूपेश ने साल 2017 में रमन सरकार के कर्यकाल के दौरान हुए शराब घोटाले की ओर संकेत करते हुए कहा कि 261 करोड़ का घोटाला होने के बाद भी ईडी की कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. कुल कितनी संपत्ति जब्त हुई इस बात का भी कोई खुलासा नहीं हुआ.

हम तो उनकी पॉलिसी पर चल रहे
अंत में सीएम ने अपना पक्ष रखते हुए ये कहा कि उनकी सरकार आने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं हुए हैं. रमन सरकार ने जो पॉलिसी बनाई थी, अभी भी वहीं चल रही है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft