रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित प्राचीन सरजूबांधा तालाब में अतिक्रमण किया जा रहा है। उमंग कॉलोनी टिकरापारा के पीछे से तालाब के किनारे को करीब 40-50 फीट पाटकर वहां सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है। वहां पर सैकड़ों ट्रैक्टर से मलबा डालकर तालाब को पाटने का काम किया जा रहा है। अब इसका विरोध सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल व स्थानीय लोगों ने शुरु कर दिया है।
उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपकर तालाब में किए जा रहे अतिक्रमण और शासकीय निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की गुहार लगाई है। ताबाल में अतिक्रमण से रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि नियम कानून के खिलाफ जल भूमि में निर्माण हेतु यदि कोई शासकीय स्वीकृति हुई, तो उसे तुरंत निरस्त किया जाए।
कलेक्टर से लिखित शिकायत
रायपुर कलेक्टर से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि तालाब में लगातार मलबा डालकर उसके क्षेत्रफल को कम किया जा रहा है, सैकड़ो ट्रैक्टर मलबा अभी तक डाला जा चुका है। तालाब के जल स्रोत से लगभग 50 मीटर तक की भूमि पर मलबा डालकर उसे जल विहीन बताने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि तालाब के किनारो से 20 मीटर की दूरी तक किसी तरह का कोई निर्माण नहीं किया जा सकता है। उसके बावजूद नियम कायदों को दरकिनार कर निर्माण कार्य हो रहा है। वहीं, संबंधित जोन कमिश्नर बयान दे रहे हैं कि, दलदली भूमि को काटकर सड़क बनाई जा रही है। इससे यह स्पष्ट होता है कि जल भूमि पर अतिक्रमण का कार्य राजस्व विभाग पर्यावरण विभाग और नगर निगम की मिलीभगत से हो रहा है।
प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि, जल स्रोत व पर्यावरण को बचाने के लिए तालाब में हो रहे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश जारी करें। शासन से यदि किसी तरह की कोई योजना स्वीकृत करके निर्माण कार्य हो रहा है तो वह कार्य नियम कानून से हो रहा है या नहीं इसकी समीक्षा की जानी चाहिए।
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft