राजधानी रायपुर की शहर सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मंच सजना शुरू हो गया है। मेयर मीनल चौबे के साथ 70 पार्षद गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में 27 फरवरी को शपथ लेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित बड़ी संख्या में शहरवासी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 15 वर्ष बाद नगर निगम में भाजपा की सरकार आई है, जिसे लेकर शहरी जनप्रतिनिधियों ने आयोजन को भव्य और यादगार बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है।
मेयर व पार्षद लेंगे शपथ
इंडोर स्टेडियम में अतिथियों और 70 पार्षदों के लिए अलग-अलग स्टेज बनाया गया है। जहां अतिथियों और पार्षदों के लिए भव्य रूप में स्टेज तैयार किया है। स्टेडियम की दर्शक दीर्घा के साथ नीचे के हिस्से को मिलाकर पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। इसमें 1500 कुर्सियां होंगी। वीआईपी अतिथियों के लिए सोफे भी रखवाए गए हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आगाज
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए इंडोर स्टेडियम में अलग से स्टेज तैयार किया गया है, जहां समारोह की शुरूआत से पहले दर्शकों के बीच आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इस दौरान कलाकारों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियां न केवल शपथ ग्रहण को भव्य बनाएंगी, बल्कि शहर की सांस्कृतिक धरोहर को भी प्रदर्शित करेंगी।
01 लाख 65 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश, छत्तीसगढ़ में एक रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल
साय कैबिनेट की बैठक, पढ़िए बड़े निर्णय
डबल इंजन सरकार का बजट होगा पेश, छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला होगा- वित्त मंत्री
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft