जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के अकलतरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इसी तरह अविभाजित जांजगीर-चांपा जिले में कई बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके चौलेश्वर चंद्राकर ने भी पार्टी छोड़ दी है. उनके बीजेपी प्रवेश की बात कही जा रही है.
बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस की राजनीति करने वाले ये दोनों नेता पिछले लंबे समय से नाराज चल रहे थे. चुन्नीलाल खुद को अकलतरा से टिकट के प्रबल दावेदार मान रहे थे. लेकिन, पार्टी ने चुन्नीलाल की जगह राघवेंद्र सिंह को टिकट दिया और उन्होंने जीत भी दर्ज की. इसी तरह चौलेश्वर चंद्राकर भी नाराज थे.
आपको बता दें कि चुन्नीलाल साहू को कांग्रेस ने सबसे पहले 2008 के विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और वे दूसरे नंबर पर रहे थे. इसके बाद 2013 के चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की. फिर 2018 के चुनाव में बीजेपी के सौरभ सिंह ने उन्हें हरा दिया था. वहीं 2023 में कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया था. हालांकि इस दौरान वे पार्टी में कई बड़ी जिम्मेदारियां भी संभाल रहे थे.
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft