Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू व चौलेश्वर चंद्राकर ने छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा...

पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू व चौलेश्वर चंद्राकर ने छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा

 Newsbaji  |  Mar 09, 2024 02:58 PM  | 
Last Updated : Mar 09, 2024 03:06 PM
पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू और चौलेश्वर चंद्राकर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू और चौलेश्वर चंद्राकर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के अकलतरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इसी तरह अविभाजित जांजगीर-चांपा जिले में कई बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके चौलेश्वर चंद्राकर ने भी पार्टी छोड़ दी है. उनके बीजेपी प्रवेश की बात कही जा रही है.

बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस की राजनीति करने वाले ये दोनों नेता  पिछले लंबे समय से नाराज चल रहे थे. चुन्नीलाल खुद को अकलतरा से टिकट के प्रबल दावेदार मान रहे थे. लेकिन, पार्टी ने चुन्नीलाल की जगह राघवेंद्र सिंह को टिकट दिया और उन्होंने जीत भी दर्ज की. इसी तरह चौलेश्वर चंद्राकर भी नाराज थे.

आपको बता दें कि चुन्नीलाल साहू को कांग्रेस ने सबसे पहले 2008 के विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और वे दूसरे नंबर पर रहे थे. इसके बाद 2013 के चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की. फिर 2018 के चुनाव में बीजेपी के सौरभ सिंह ने उन्हें हरा दिया था. वहीं 2023 में कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया था. हालांकि इस दौरान वे पार्टी में कई बड़ी जिम्मेदारियां भी संभाल रहे थे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft