रायपुर. आबीआई यानी केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला किया है और 30 सितंबर तक इन्हें बैंकों में जमा करने की छूट दी गई है. इसके बाद से लोग इन नोटों को खपाने के लिए पेट्रोल पंप में देना शुरू कर दिया है. इससे पेट्रोल पंपों में भी चिल्हर की समस्या खड़ी हो गई है. इससे बचने अब पेट्रोल पंप संचालकों ने भी नई तरकीब निकाली है. बाकायदा नोटिस चिपकाकर अपील कर रहे हैं कि 2000 के नोट यहां नहीं, बैंकों में जमा करें. या फिर दो हजार रुपये या उससे अधिक की खरीदी करें ताकि चिल्हर का संकट न हो.
बता दें कि प्रदेशभर में यही हाल है. लोग 100 या 200 रुपये का पेट्रोल भरवा रहे हैं और नोट 2000 रुपये का दे रहे हैं. इसके चलते पेट्रोल पंपों में चिल्हर का संकट आ जा रहे हैं. इसी का तोड़ निकालने और बिना किसी विवाद में फंसे इनसे बचने के लिए नोटिस चस्पा कर रहे हैं.
कई तरह की लिख रहे बातें
किसी पेट्रोल पंप में लिखकर बताया जा रहा है कि नोट चलन में तो हैं, लेकिन इन्हें बदलने की सुविधा बैंकों में है, पेट्रोल पंप में नहीं. कहीं लिख रहे हैं कि यदि 2000 रुपये के नोट लेकर आ रहे हैं तो खरीदी पूरे 2000 रुपये की करें, सौ या दो सौ का पेट्रोल डलवाने पर दो हजार के नोट स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
ज्वेलर्स तो फायदे भी उठा रहे
बता दें कि छत्तीसगढ़ के साथ ही विशेषकर गुजरात से जानकारी आई है कि दो हजार रुपये के नोटों के चलन से बाहर होने से पहले ज्वेलरी शॉप संचालक इससे बड़ी कमाई कर रहे हैं. उन्होंने अंदरखाने ऐलान कर दिया है कि 2000 रुपये के नोट ला रहे हों तो ज्वेलरी के लिए उन्हें ज्यादा कीमत चुकानी होगी.
आरबीआई ने किया है ये ऐलान
आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश जारी किए हैं कि 2000 रुपये के नोट अब किसी भी ग्राहक को न दिया जाए. वहीं ग्राहकों से 30 सितंबर तक सभी नोट वापस ले लिए जाएं. इसके लिए विशेष काउंटर खोले जाएंगे. बता दें कि इन नोटों को 2016 में पुराने 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के बाद शुरू किया गया था. लेकिन, अब इन्हें भी बंद किया जा रहा है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft