जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान ऐसा आंधी-तूफान आया कि जिसमें पंडाल ही गिर गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तेज आंधी तूफान की वजह से पंडाल हवा में उड़ गया और लोहे के एंगल नीचे गिर गए। पंडाल के नीचे मुहूर्त में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें दुल्हा-दुल्हन, ग्रामीणों व शादी कराने वाले पंडित को चोटें आ गई है। आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है, जिनका सन्ना अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र में बुधवार को 53 जोड़ों की शादी हो रही थी। विवाह में जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। विवाह में पंडितों द्वारा शादी की रश्में पूरी कराई जा रही थी। इस दौरान दोपहर को अचानक धूल भरी आंधी आ जाने की वजह से पूरा पंडाल धराशाही हो गया। पंडाल के नीचे बैठे कुछ जोड़ों व ग्रामीणों को चोटें आई है।
घायलों का इलाज जारी
सन्ना थाना प्रभारी भरत लाल ने बताया है कि सामूहिक विवाह के दौरान आंधी से पंडाल उड़ गया था। इस दौरान कुछ लोगों को चोटें आई है। ज्यादा गंभीर हादसा नहीं हुआ है। कुछ देर बाद आंधी-तूफान शांत हो गया था। जिसके बाद फिर से शादी की प्रक्रिया शुरु की गई। जिन्हें चोट लगी थी उनका सन्ना स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft