Thursday ,November 28, 2024
होमछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री ने दी हलषष्ठी की शुभकामनाएं, भगवान कृष्ण के भाई बलराम का है जन्मोत्सव...

मुख्यमंत्री ने दी हलषष्ठी की शुभकामनाएं, भगवान कृष्ण के भाई बलराम का है जन्मोत्सव

 Newsbaji  |  Sep 05, 2023 09:39 AM  | 
Last Updated : Sep 05, 2023 10:31 AM
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हलषष्ठी की शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हलषष्ठी की शुभकामनाएं दी

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को विशेषकर माताओं को हलषष्ठी यानी कमरछठ की बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा है कि यह दिन बहुत खास है क्योंकि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के भाई बलरामजी का जन्मोत्सव होता है. छत्तीसगढ़ में यह त्योहार कमरछठ के नाम से मनाया जाता है. इस दिन घरों और मंदिरों में तालाब के प्रतिरूप स्वरूप सगरी बनाई जाती है.

महिलाएं इक्ट्ठा होकर पूजा करती है. पसहर चावल, काशी फूल, महुआ पत्ते, लाई अर्पित कर भगवान शिव और सगरी की पूजा-अर्चना करती है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर अपने बच्चों के स्वास्थ्य, लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती है. मुख्यमंत्री ने कामना की है कि सभी माताओं की कामना पूरी हो, सभी बच्चे स्वस्थ्य और खुशहाल रहे.


प्रदेश में मनाया जा रहा हलषष्ठी 
प्रदेश में हलषष्ठी यानी कमरछठ का पर्व बड़े श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है. इस व्रत को माताओं के अलावा संतान की कामना करने वाली महिलाएं भी करती है.
 

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft