छत्तीसगढ. प्रदेश की सरकार बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को शिक्षक दिवस पर बच्चों को खास तोहफा देने वाले है.
जिसमें जर्जर स्कूल भवनों के जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना प्रारंभ करने के साथ-साथ बड़ी संख्या में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति भी की जा रही है. इसके तहत 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री 8 हजार 152 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे.
इस योजना के तहत प्रदेश भर के जर्जर स्कूलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. ताकि बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छा विद्यालय मिल सके. मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश की शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इस योजना के माध्यम से शिक्षक दिवस पर बच्चों को तोहफा दे रहे है.
अब आपस में भिड़ रहे नक्सली, साथियों ने 25 लाख के इनामी को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर 6 सड़क हादसे, 5 की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft