रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का बुधवार शाम निधन हो गया। उन्होंने 82 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके बेटे संजय नैयर ने बताया कि वे पिछले करीब तीन माह से बीमार चल रहे थे। बेचैनी की शिकायत होने पर डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई।
उनके बेटे ने बताया कि, शुक्रवार को रायपुर के मारवाड़ी श्मशान घाट में रमेश नैयर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पाकिस्तान के कुंजा में नैयर का जन्म हुआ था। विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया था। वह लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े रहे। उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी के कई समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी थी। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नैयर के निधन पर गहरा शोक जताया है।
लेक्चरर की नौकरी छोड़ पत्रकारिता में आए
पत्रकारिता की दुनिया में आने से पहले रमेश नैयर अंग्रेज़ी विषय के लेक्चरर रहे, लेकिन पत्रकारिता ने उन्हें खूब आकर्षित किया। इसलिए अध्यापन की नौकरी छोड़कर पत्रकारिता में आ गए थे।
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अपने शोक संदेश में कहा कि, नैयर का निधन छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। पत्रकारिता के क्षेत्र में रमेश नैयर का योगदान अतुलनीय है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, छत्तीसगढ़ के गौरव व देश के प्रतिष्ठित पत्रकार रमेश नैयर जी का निधन दुखद है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकारिता के प्रतिमान स्थापित किया। उनका कृतित्व और व्यक्तित्व हमेशा हम सबका प्रेरणास्रोत रहेगा।
पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ रमन सिंह ने भी नैयर जी के निधन पर दुख प्रकट किया.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,"छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और हिंदी ग्रंथ अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश नैय्यर जी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।
वहीं, जाने माने वरिष्ठ पत्रकार आलोक पुतुल ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा कि संडे ऑब्ज़र्वर, ट्रिब्यून, दैनिक भास्कर समेत कई अख़बारों के संपादक रह चुके और कई महत्वपूर्ण किताबों के अनुवादक, रमेश नैय्यर का 82 साल की उम्र में बुधवार को रायपुर में निधन हो गया। साथ ही पुण्य प्रसून वाजपेयी ने लिखा कि रमेश नैयर शानदार पत्रकार नहीं रहे, खबर की नब्ज पकड़ने में माहिर थे, संडे आब्जर्वर के साथ बेख़ौफ़ लेखन किया।
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft