रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल का पहला राज्योत्सव 4 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक और सामाजिक वैभव का उत्सव मनाने का अवसर है. तीन दिवसीय यह राज्योत्सव नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक और शिल्पकला कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भाग लेंगे. वहीं बॉलीवुड सिंगर शान अपने गानों से इस पल को यादगार बनाएंगे.
रिखी क्षत्रीय की टीम लोकनृत्य तो नाम रामायण में नृत्य संगीत
राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 4 नवंबर की शाम 4:30 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शुभारंभ होगा, जिसमें रिखी क्षत्रीय की टीम द्वारा 12 लोक नृत्यों की झलकियां दिखाई जाएंगी. इसके अलावा शाम 7:15 बजे क्षेत्रीय नृत्य-संगीत और विद्या वर्चस्वी द्वारा 'नाम रामायण' की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. विशेष आकर्षण के रूप में, रात 8:15 बजे बॉलीवुड के गायक शान की प्रस्तुति होगी, जो इस महोत्सव को संगीतमय बनाएगी.
शिल्प ग्राम और शासकीय विभागों की लगी प्रदर्शनी
इस राज्योत्सव में शिल्प ग्राम और विभिन्न शासकीय विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. शिल्प ग्राम में छत्तीसगढ़ की विविध शिल्पकला का प्रदर्शन किया जाएगा, जहाँ लोग इन वस्त्रों और हस्तशिल्प उत्पादों को खरीद भी सकेंगे. इसके साथ ही, शासकीय विभागों द्वारा विशाल हैंगरों में अपने कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें नागरिकों को राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी मिलेगी.
ये हैं परिवहन सुविधाएं और बस सेवा
आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए बीआरटीएस बस सेवा उपलब्ध कराई गई है. रायपुर से नवा रायपुर तक ये बसें दिन में हर आधे घंटे पर चलेंगी. लोगों को राज्योत्सव स्थल तक पहुंचने और फिर वापस रायपुर लौटने के लिए 20-25 रुपए का शुल्क लगेगा. सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक बसें लगातार चलेंगी और दर्शकों की सुविधा के लिए यह सेवा शाम को भी जारी रहेगी.
लोक कला, फूड कोर्ट और मीना बाजार भी
राज्योत्सव में लोक कला, फूड कोर्ट, और मीना बाजार भी आकर्षण के प्रमुख केंद्र होंगे. यहाँ पर विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लेने के साथ ही लोग मीना बाजार में मनोरंजन का भी लुत्फ उठा सकेंगे. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला, और खानपान का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा, जो स्थानीय निवासियों और बाहर से आए दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा.
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजधानी की सड़क पर बैठे दिव्यांगों की सुनें न्याय की पुकार
HM ने महिला BEO से मारपीट कर गला दबाया, देखें CCTV फुटेज
रुंगटा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव और वार्षिक प्रदर्शनी बने यादगार, जोंटी रोड्स ने भरा जोश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft