रायपुर. छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों का प्रभार बदलते हुए तबादला आदेश जारी किए गए हैं. इसमें मंत्रालय व विभिन्न विभागों में पदस्थ सचिव स्तर के अफसरों के साथ ही संभागायुक्त, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त भी शामिल हैं.
बिलासपुर में संभागायुक्त व कलेक्टर दोनों बदले
बिलासपुर जिले व संभाग में इस तबादले का व्यापक असर हुआ है. यहां पदस्थ संभागायुक्त भीम सिंह को छत्तीसगढ़ का श्रमायुक्त नियुक्त किया गया है. जबकि कलेक्टर सौरभ कुमार को कोरबा जिले का कलेक्टर बनाया गया है.
उनकी जगह पर कोरबा कलेक्टर संजीव कुमार झा को बिलासपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. जबकि बिलासपुर के संभागायुक्त के रूप में सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव केडी कुंजाम को बिलासपुर का संभागायुक्त नियुक्त किया गया है.
सीएम के सचिव को अतिरिक्त प्रभार
मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद को भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में उनके पास सचिव ऊर्जा विभाग, अध्यक्ष स्टेट पावर कंपनी, वित्त विभाग एवं पेंशन निराकरण समिति अध्यक्ष का पद है. अब वे सीएम के सचिव के साथ ही वित्त विभाग एवं पेंशन निराकरण समिति व सचिव ऊर्जा विभाग, अध्यक्ष स्टेट पावर कंपनी की जिम्मेदारी संभालेंगे.
यहां देखें और कौन हुए प्रभावित
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।#IAStransfer pic.twitter.com/uCwBYpASpe
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 29, 2023
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft