Friday ,November 22, 2024
होमछत्तीसगढ़आईएएस अफसरों का तबादला, मंत्रालय व व‍िभागों के अलावा जिलों व निगम में भी बदले प्रभार, देखें लिस्ट...

आईएएस अफसरों का तबादला, मंत्रालय व व‍िभागों के अलावा जिलों व निगम में भी बदले प्रभार, देखें लिस्ट

 Newsbaji  |  Jul 29, 2023 04:11 PM  | 
Last Updated : Jul 29, 2023 04:16 PM
छत्तीसगढ़ के 14 आईएएस अफसरों के प्रभार बदले गए हैं.
छत्तीसगढ़ के 14 आईएएस अफसरों के प्रभार बदले गए हैं.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों का प्रभार बदलते हुए तबादला आदेश जारी किए गए हैं. इसमें मंत्रालय व विभिन्न विभागों में पदस्थ सचिव स्तर के अफसरों के साथ ही संभागायुक्त, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त भी शामिल हैं.

बिलासपुर में संभागायुक्त व कलेक्टर दोनों बदले
बिलासपुर जिले व संभाग में इस तबादले का व्यापक असर हुआ है. यहां पदस्थ संभागायुक्त भीम सिंह को छत्तीसगढ़ का श्रमायुक्त नियुक्त किया गया है. जबकि कलेक्टर सौरभ कुमार को कोरबा जिले का कलेक्टर बनाया गया है.

उनकी जगह पर कोरबा कलेक्टर संजीव कुमार झा को बिलासपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. जबकि बिलासपुर के संभागायुक्त के रूप में सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव केडी कुंजाम को बिलासपुर का संभागायुक्त नियुक्त किया गया है.

सीएम के सचिव को अतिरिक्त प्रभार
मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद को भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में उनके पास सचिव ऊर्जा विभाग, अध्यक्ष स्टेट पावर कंपनी, वित्त विभाग एवं पेंशन निराकरण सम‍ित‍ि अध्यक्ष का पद है. अब वे सीएम के सचिव के साथ ही वित्त विभाग एवं पेंशन निराकरण समिति व सचिव ऊर्जा विभाग, अध्यक्ष स्टेट पावर कंपनी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

यहां देखें और कौन हुए प्रभावित

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft