नारायणपुर। बस्तर के नारायणपुर जिले में आदिवासी समाज, धर्मांतरित मसीही समाज के बीच धर्मांतरण को लेकर चल रहे विवाद के बीच जिला प्रशासन सुलह कराने के लिए आगे आया है। इसी के तहत नारायणपुर के इंडोर आडिटोरियम में शांतिवार्ता हुई। दोनों समाजों व पंचायत से जुड़े प्रमुखों जैसे गायता, पखना, सरपंच, पटेल और पुजारियों ने शांतिपूर्वक मिलजुलकर रहने और सुलह से समस्या का हल निकालने पर सहमति जताई।
आपको बता दें कि जिले के 68 गांवों में बीते कुछ समय से विवाद की स्थिति बनी हुई थी। कभी आदिवासी समाज के लोग मसीही समाज के किसी कार्यक्रम में पहुंचकर धर्मांतरण का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे तो कभी विरोध के रूप में मसीही समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। कई जगह छिटपुट तो कहीं मारपीट की बड़ी घटनाएं भी सामने आई।
एक आंदोलन के दौरान आदिवासी समाज के उग्र लोगों ने एसपी तक पर हमला कर दिया। कुछ इसी तरह दूसरी ओर से हुए प्रदर्शन के दौरान भी हुआ। कुल मिलाकर पूरे जिले में अराजकता का माहौल निर्मित हो गया था। कमोबेश ये स्थिति अभी भी बनी हुई है और अंदरूनी इलाकों में इसे लेकर तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। पूरा मामला घूम—फिरकर लॉ एंड आर्डर का हो जाता है, जिसमें पुलिस और जिला प्रशासन की फजीहत होती है।
इसी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से नगर के स्थानीय इंडोर आडिटोरियम में 68 प्रभावित गांवों के सभी समाज प्रमुखों और पंचायत प्रमुखों को आमंत्रित किया गया था। यहां सभी एक मंच पर आए और जिला प्रशासन के संकल्पों और शपथ को दोहराया। साथ ही सभी ने मिलजुलकर समस्या का हल निकालने की बात कही।
राजधानी रायपुर- अपहरण, बलात्कार, लूट, हत्या और चोरी में नंबर वन
CM हाउस का घेराव, बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft