रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में लगातार भूकंप के झटके लग रहे है और एक बार फिर से उत्तरी क्षेत्र में फिर भूकंप का झटके महसूस किए गए हैं। गुरुवार को 11.57 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। सरगुजा संभाग के सूरजपुर से 15 किमी दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले कोरिया जिले में दो बार भूकंप का झटके महसूस किए गए हैं। 24 दिनों में सरगुजा संभाग में तीसरी बार भूकंप का झटका लगा है।
इससे पहले 29 जुलाई को कोरिया जिले में आधी रात कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई थी। अंबिकापुर संभाग मुख्यालय से 79 किलोमीटर दूर कोरिया जिले में यह झटके आए थे। भूकंप से चरचा अंडरग्राउंड कोल माइंस में गोफ गिरने से 5 मजदूर घायल भी हुए थे। 11 जुलाई की सुबह 8.10 बजे कोरिया जिला मुख्यालय के पास 4.3 रिक्टर तीव्रता वाला भूकंप से धरती हिली थी।
नुकसान होने की आशंका
बताया जा रहा है कि, 29 जुलाई को भूकंपीय तरंग का एपीसेंटर भूसतह से लगभग 16 किमी जमीन का अंदर था। यह मोडरेट श्रेणी का भूकंप था। यह कच्चे मकान या कमजोर बनावट को क्षति पहुंचाने में सक्षम है। 11 जुलाई को आए भूकंपीय तरंग का एपीसेंटर लगभग 10 किमी जमीन के अंदर था। विज्ञानियों के मूताबिक 5 से ऊपर रिक्टर के झटके या उसके ऊपर के रिक्टर के भूकंप में नुकसान की संभावना बढ़ जाती है।
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft