Friday ,November 22, 2024
होमछत्तीसगढ़CM विष्णुदेव साय के साथ दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा को राज्यपाल ने दिलाई शपथ, पीएम मोदी रहे मौजूद...

CM विष्णुदेव साय के साथ दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा को राज्यपाल ने दिलाई शपथ, पीएम मोदी रहे मौजूद

 Newsbaji  |  Dec 13, 2023 11:23 AM  | 
Last Updated : Dec 13, 2023 04:13 PM
सीएम विष्णुदेव साय के साथ ही डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा ने ली शपथ.
सीएम विष्णुदेव साय के साथ ही डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा ने ली शपथ.

रायपुर.रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ ग्रहण किया. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम के रूप में अरुण साव और विजय शर्मा ने बारी-बारी से शपथ ग्रहण किया. इस मौके पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत विभ‍िन्न राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश के दिग्गज पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

इधर, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के अलावा प्रोटोकाल भी तैयार कर लिया गया था. इसमें तय किया गया कि कौन सा अफसर किस प्रमुख दिग्गज नेता का स्वागत करेगा. जहां तक अतिथियों की बात करें तो इयमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम मोहन यादव, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ ही बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हैं.

पूर्व सीएम व डिप्टी सीएम को भी न्योता
इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने खुद फोन पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज को भी न्योता दिया है.

प्रमुख अतिथियों का ये अफसर करेंगे स्वागत

  • केंद्रीय गृह अमित शाह का स्वागत आईएएस सुनील जैन.
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आईएएस गौरव सिंह.
  • असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का आईएएस जितेन्द्र शुक्ला.
  • गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का आईएएस रमेश शर्मा.
  • हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर का आईएएस भोसकर विलास संदीपन.
  • एमपी के सीएम मोहन यादव का आईएएस धर्मेश साहू.
  • त्रिपुरा के सीएम माणिक साह का आईएएस चंद्रकांत वर्मा.
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का स्वागत आईएएस इंद्रजीत करेंगे.

पीएम मोदी का ये है कार्यक्रम शेड्यूल
पीएम मोदी शाम 4 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचेंगे. इससे पहले वे दोपहर 2.15 बजे भोपाल से रवाना होंगे. वे दोपहर 3.20 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से हेल‍िकॉप्टर के जरिए 3.45 बजे रायपुर साइंस कॉलेज मैदान स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे. हेल‍िपेड से सड़क मार्ग के जरिए दोपहर 3.55 बजे साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम स्थल तक आएंगे. इसी क्रम में वापसी का शेड्यूल है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft