रायपुर.रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ ग्रहण किया. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम के रूप में अरुण साव और विजय शर्मा ने बारी-बारी से शपथ ग्रहण किया. इस मौके पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश के दिग्गज पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
इधर, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के अलावा प्रोटोकाल भी तैयार कर लिया गया था. इसमें तय किया गया कि कौन सा अफसर किस प्रमुख दिग्गज नेता का स्वागत करेगा. जहां तक अतिथियों की बात करें तो इयमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम मोहन यादव, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ ही बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हैं.
पूर्व सीएम व डिप्टी सीएम को भी न्योता
इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने खुद फोन पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज को भी न्योता दिया है.
प्रमुख अतिथियों का ये अफसर करेंगे स्वागत
पीएम मोदी का ये है कार्यक्रम शेड्यूल
पीएम मोदी शाम 4 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचेंगे. इससे पहले वे दोपहर 2.15 बजे भोपाल से रवाना होंगे. वे दोपहर 3.20 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए 3.45 बजे रायपुर साइंस कॉलेज मैदान स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे. हेलिपेड से सड़क मार्ग के जरिए दोपहर 3.55 बजे साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम स्थल तक आएंगे. इसी क्रम में वापसी का शेड्यूल है.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft