रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम बीजेपी के पक्ष में आने के बाद अब तक सीएम तय नहीं हो पाया है. वहीं अब पार्टी आलाकमान ने 3 दिग्गज नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है. 2 दिनों के भीतर वे रायपुर आकर बैठक करेंगे. फिर चर्चा के बाद प्रदेश के अगले सीएम का नाम घोषित किया जाएगा.
बता दें कि 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का परिणाम आया था. बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं अब 5 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा ये तय नहीं किया जा सका है. प्रदेश के प्रमुख दिग्गज नेताओं, विधायकों को भी दिल्ली बुलाया गया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं से उनकी मुलाकात हुई.
इन दिग्गजों ने तब भी सीएम के चेहरे को लेकर रायशुमारी की है. हालांकि अब तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. दरअसल, पार्टी के रणनीतिकार ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि किस समीकरण के अनुसार आगे बढ़ते हुए वे सीएम तय करें. इसी कड़ी में अब पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, ताकि वे गहराई से चर्चा कर और विधायकों से पसंद, जातिगत समीकरण आदि की जानकारी लेकर और मंथन कर अंतिम निर्णय ले सके.
ये नियुक्त हुए हैं पर्यवेक्षक
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft