रायपुर. ईडी द्वारा प्रदेश में कथित शराब घोटाले व कोल स्कैम की जांच और ईडी द्वारा सामने लाई जा रही नई जानकारियों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ईडी इन मामलों में मेरा नाम जोड़ने की कोशिश में जी जान से जुटा है. बीजेपी ही इस मामले में षड्यंत्रकारी है. बीजेपी नेता खुद कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो ईडी को आगे कर रहे हैं.
ईडी व डिस्टलरेां के बीच साठगांठ
सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि ईडी और प्रदेश के डिस्टलरों के बीच साठगांठ हो चुकी है. इसके पीछे का तर्क देते हुए कहा कि बिना एक्साइज ड्यूटी दिए शराब बेचने के बाद भी डिस्टलरों पर कार्रवाई नहीं हुई. इस पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए.
एसीबी से कराएंगे पूरे मामले की जांच
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जिस तरह की साजिश रची जा रही है उसे देखते हुए इस पूरे मामले की जांच एसीबी के माध्यम से कराई जाएगी. इसके लिए हम विधि विशेषज्ञों से चर्चा कर रहे हैं. जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा.
ईडी कर रहा क्षेत्राधिकार से बाहर का काम
ईडी के अफसर अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर काम कर रहे हैं. ये आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि उनका उद्देश्य ही बीजेपी के इशारे पर काम करना है. कैसे भी करके सरकार और उसके कामकाज पर सवाल उठाने हैं. ऐसे में ईडी अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर जांच करने से भी खुद को गुरेज नहीं करती. जल्द ही इस मामले में बड़ा एक्शन लिया जाएगा.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft