Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ बजट के बड़े ऐलान, एक साथ पढ़े, मुख्यमंत्री के गोबर से बने सूटकेस से निकली बड़ी घोषणाएं...

छत्तीसगढ़ बजट के बड़े ऐलान, एक साथ पढ़े, मुख्यमंत्री के गोबर से बने सूटकेस से निकली बड़ी घोषणाएं

 Newsbaji  |  Mar 09, 2022 02:32 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 04:11 PM

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्तमंत्री ने 1 लाख 4 हजार करोड़ का बजट पेश किया। बजट 2022 में बड़ी घोषणाएं सबसे पहले पढ़िए।

- छत्तीसगढ़ के बेरोजगार छात्रों को व्यापम व लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में नहीं लगेगी फीस
– छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन की शुरुआत के लिए दो करोड़ का प्रावधान
– व्यापमं की परीक्षाओं में राज्य के स्थानीय परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क माफ करने की घोषणा सीएम के
– पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की
-विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ की गई
-किसी भी ग्राम पंचायत की अनुमति के बगैर गांव में खदान शुरू नहीं की जाएगी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा
-बस्तर संभाग में कार्य कर रहे पुलिसकर्मी सहायक आरक्षकों को पदोन्नति और वेतन भत्ते का लाभ दिलाने के लिए डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स के नाम पर नए कैडर की घोषणा
-सरपंचों का भत्ता प्रतिमाह दो हजार से बढ़ाकर 4000 किया गया
-5 पुलिस चौकी मारो ,जेवरा -सिरसा , नैला, खरसिया और वाड्रफनगर का थाने में किया जाएगा उन्नयन, 226 नवीन पदों के सृजन का प्रावधान
-300 नग बुलेट प्रूफ जैकेट क्रय हेतु तीन करोड़ का प्रावधान
-वाटर कूलर हेतु एक करोड़ 58 लाख तथा समस्त थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु 25 करोड़ का प्रावधान
-मोर जमीन मोर मकान और मोर मकान मोर चिन्हारी योजनाओं के लिए 450 करोड़ का प्रावधान किया गया,
– नगरीय निकायों के संपत्ति के ऑफसेट मूल्य को कलेक्टर गाइडलाइन में निर्धारित दर से 30% कम करने की घोषणा ,
– मिशन अमृत 2.0 के तहत समस्त घरों में नल कनेक्शन प्रदान करने हेतु 200 करोड़ का प्रावधान

- जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान
– जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान
– जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में की गई वृद्धि
– जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया
-जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 किया गया
-जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया
बजट भाषण में सीएम भूपेश बघेल ने कहा-
– मेडिकल कॉलेज रायपुर में स्नातक छात्र छात्राओं के हॉस्टल निर्माण तथा कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु 10.50 करोड़ का प्रावधान
– खैरागढ़ में 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के भवन निर्माण हेतु प्रावधान
– जगरगुंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अहिवारा में एनआरसी की स्थापना हेतु 45 पदों का सृजन
– अंबिकापुर एवं कांकेर मेडिकल कॉलेज में उपकरण क्रय हेतु 37 करोड़ का प्रावधान
– रायपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी विभाग में डेढ़ सौ पदों के सृजन हेतु प्रावधान
-न्याय एवं आर्थिक सुरक्षा दिलाने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर नया योजना में आगामी वर्ष से वार्षिक सहायता राशि 6000 से बढ़ाकर 7000 किया गया
-5 एचपी तक के कृषि पम्पों का निशुल्क विद्युत राधे हेतु अनुदान योजना के लिए 2600 करोड़ का प्रावधान
-स्वास्थ्य क्षेत्र में कुपोषण से जंग जीत रहे हम विभिन्न सुपोषण योजनाओं एवं मुख्यमंत्री पोषण अभियान के प्रयास से विगत 3 वर्षों में कुपोषण की दर में 8.7% की कमी - मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान प्रारंभ करने के पश्चात वर्ष 2019 में से अब तक 172000 बच्चे कुपोषण के कुचक्र से बाहर
-मेडिकल कॉलेज रायपुर में स्नातक छात्र छात्राओं के हॉस्टल निर्माण तथा कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु 10.50 करोड़ का प्रावधान
– खैरागढ़ में 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के भवन निर्माण हेतु प्रावधान
-जगरगुंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अहिवारा में एनआरसी की स्थापना हेतु 45 पदों का सृजन
-अंबिकापुर एवं कांकेर मेडिकल कॉलेज में उपकरण क्रय हेतु 37 करोड़ का प्रावधान
-रायपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी विभाग में डेढ़ सौ पदों के सृजन हेतु प्रावधान

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft