रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के शेष 79 उम्मीदवारों में से 67 का नाम तय कर लिया गया है. 1 अक्टूबर की देर रात तक दिल्ली में हुई केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया. जानकारी मिली है कि एमपी के फार्मूले पर यहां भी सांसदों व केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया जा रहा है. कई पराजित और परंपरागत सीटों पर चुनाव लड़ने वाले दिग्गजों की उम्मीदवारी भी तय बताई जा रही है. आज रात तक इसकी घोषणा भी की जा सकती है.
प्रदेशाध्यक्ष साव समेत लोस-रास सदस्यों को टिकट
मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उतारा जा रहा है. ठीक उसी तर्ज पर यहां छत्तीसगढ़ में भी इन पर दांव खेलने की जानकारी है. इसके मुताबिक बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, रायगढ़ सांसद गोमती साय, राज्यसभा सदस्य व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को अलग-अलग सीटों से उम्मीदवार बनाया जा रहा है.
इन नए चेहरों को भी मौका
कांग्रेस व्हाया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी से बीजेपी ज्वाइन कर चुके धर्मजीत सिंह का टिकट तय हो चुका है. अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा को भी टिकट दिया गया है. इसी तरह भिलाई के पार्षद रिकेश सेन को उम्मीदवार बनाया जा रहा है.
पराजितों पर फिर दांव
2018 के चुनाव में पराजित रहे पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत को भी टिकट मिलना तय बताया गया है. सीटें भी उनकी परंपरागत ही हैं. घोषणा के साथ बस मुहर लगना बाकी है.
इनका टिकट भी तय
पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, श्याम बिहारी जायसवाल, दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, ओपी चौधरी, विजय शर्मा, भरत शर्मा, केदार कश्यप, किरण देव, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी व टंकराम वर्मा के टिकट भी पक्के बताए गए हैं.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft