Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ बंद, उदयपुर हत्याकांड का विरोध, चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया समर्थन...

छत्तीसगढ़ बंद, उदयपुर हत्याकांड का विरोध, चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया समर्थन

 Newsbaji  |  Jul 02, 2022 09:22 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

रायपुर। छत्तीसगढ़ बंद शनिवार को आव्हान किया गया है। अब इसे भाजपा और चेंबर कॉमर्स ने भी अपना समर्थन दिया है। शुक्रवार को भाजपा के रायपुर स्थित कार्यालय में एक अहम बैठक रखी गई। बंद को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी शुक्रवार को सभी व्यापारियों से राय ली। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने जानकारी दी है कि सुबह से ही शहर की तमाम दुकानों को बंद कराने भाजपाई सड़क पर उतरेंगे और दुकानों को बंद कराएंगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष का कहना है कि पूरे दिन रायपुर बंद रहेगा। इस दौरान तमाम स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करवाए जाएंगे। पेट्रोल पंपों को भी बंद रखा जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से भी अपनी दुकान न खोलने की अपील की है। सुबह से ही BJP कार्यकर्ता बाजारों में दुकानें बंद करवाने मौजूद रहेंगे। इस बंद से सिर्फ दूध और दवा दुकानों को छूट दी है।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का आह्वान
छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया है। उदयपुर में हुई हिंसक घटना का विरोध करते हुए इस संबंध को छत्तीसगढ़ बंद करवाया जा रहा है। 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते दिखेंगे। इससे पहले 30 जून को बस्तर संभाग के सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जैसे जिलों में विरोध प्रदर्शन किए जा चुके है।

चेंबर का समर्थन दोपहर तक
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ बंद को लेकर अहम बैठक की थी। इस दौरान तमाम सदस्यों ने तय किया कि उदयपुर की घटना की देश का वातावरण बिगाड़ने वाली घटना है। चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने इस घटना की निंदा करते हुए सभी व्यापारियों से चर्चा की। अब चेंबर से जुड़े व्यापारियों ने दोपहर 2 बजे तक दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।

ये व्यापारी संगठन समर्थन में बंद रखेंगे दुकानें
छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन रायपुर पुस्तक विक्रेता संघ, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन, रायपुर सराफा एसोसियेशन, मालवीय रोड शारदा चैक व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन, रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन, महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी संघ, रविभवन व्यापारी संघ, श्री बंजारी रोड व्यापारी संघ, टू व्हीलर अर्थोराइज्ड डीलर एसोसियेशन, गोलबाजार व्यापारी संघ(परिवार), गुरूनानक मार्केट शारदा चैक व्यापारी संघ, मालवीय रोड जवाहर बाजार व्यवसायिक कल्याण समिति, महादेवघाट रोड व्यापारी संघ, हार्डवेयर पेंट्स एंड सेनेटरी वेयर डीलर्स एसोसियेशन, श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति, डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन, रायपुर, आलू प्याज आढ़तिया संघ, व्यापारी संघ बिरगांव, डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, रायपुर आप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन, रायपुर एफएमसीजी डिस्ट्रब्यूटर एसोसियेशन ने भी किया है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft