रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरूआत होगी। प्रदेश के विपक्षी दल और कई कर्मचारी संगठन इस दौरान विरोध प्रदर्शन की तैयारी में है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन सख्ती बरतने की तैयारी में है। विधानसभा भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी, इसके लिए सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।
स्थानीय जिला प्रशासन ने एक बैठक में रायपुर के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने कुछ निर्देश जारी कर दिए है। दरअसल उन्हें रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने एक रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा कुछ विरोध प्रदर्शन किए जाने की सूचना थी। रायपुर कलेक्टर ने विधानसभा बिल्डिंग के आसपास से गुजरने वाली सड़कों पर धारा 144 लागू करने का फैसला लेते हुए आदेश जारी कर दिया है।
इन जगहों पर रहेगी सख्ती
रायपुर कलेक्टर की तरफ से जारी किए गए निर्देश के मुताबिक ज्ञान गंगा स्कूल टर्निंग पॉइंट से जीरो पॉइंट, अवंती बाई चौक से वीआईपी तिराहा से जीरो पॉइंट तक बरौदा चौक से जीरो पॉइंट तक, कचना मोड़ से धनेली मोड़ तक धारा 144 लागू रहेगी । इन सड़कों पर किसी भी तरह की सभा, समारोह प्रदर्शन, जुलूस पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे, यह प्रतिबंध 20 जुलाई से 27 जुलाई तक लागू रहने वाला है।
विपक्ष की जोरदार तैयारी
छत्तीसगढ़ का प्रमुख विपक्षी दल भाजपा विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने तैयारी में है। जल्द ही पार्टी के विधायकों की बैठक ली जाएगी। इस बार भाजपा प्रदेश में खाद की सप्लाई, बीज की क्वालिटी, युवाओं के रोजगार, प्रदेश में बढ़े आपराधिक मामलों के अलावा हाल में मंत्री टीएस सिंहदेव के पद से इस्तीफा देने का मुद्दा गरमाने वाला है।
CM हाउस का घेराव, बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत
जंगली जानवरों का शिकार, करंट की चपेट में तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन विभाग बना मौन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft