Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़सड्ढू छठ घाट पर धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा, व्रतियों ने भगवान सूर्यदेव को दिया अर्घ्य...

सड्ढू छठ घाट पर धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा, व्रतियों ने भगवान सूर्यदेव को दिया अर्घ्य

 Newsbaji  |  Nov 10, 2024 11:44 AM  | 
Last Updated : Nov 10, 2024 11:44 AM
रायपुर सड्डू में छठ पूजा धूमधाम से की गई.
रायपुर सड्डू में छठ पूजा धूमधाम से की गई.

रायपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ, जिसे हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है, इस बार रायपुर के सड्ढू छठ घाट पर पूरे उल्लास और भक्तिभाव से आयोजित किया गया. गुरुवार को जहां व्रतधारी श्रद्धालुओं ने तालाब में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया, तो फिर शुक्रवार को सुबह सूर्योदय के साथ उदीयमान भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया गया. छठ पूजा समिति (सड्ढू) ने विशेष रूप से घाट पर सजावट और पूजन सामग्री की व्यवस्थाएं कीं, जिससे भक्तजन पूरी श्रद्धा और सुविधाओं के साथ पर्व में शामिल हो सके.

सड्ढू तालाब पर 7 नवंबर की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु एकत्रित हुए. सभी व्रतियों ने सूप, दउरा और बांस की टोकरियों में प्रसाद रखा और कमर तक पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को सांध्य अर्घ्य अर्पित किया. इस दौरान तालाब के किनारे रंग-बिरंगी सजावट और दीपों की रोशनी से घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया था. अर्घ्य के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भोजपुरी कलाकारों और लल्लूजी महाराज की प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी भव्य बना दिया.

4 दिन का छठ महापर्व
छठ पूजा की शुरुआत मंगलवार को नहाय-खाय के साथ हुई थी, जिसमें व्रतियों ने पवित्रता और शुद्धता का पालन करते हुए स्नान और भोजन किया. बुधवार को खरना का आयोजन हुआ, जिसमें विशेष प्रसाद का भोग लगाया गया. गुरुवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया और शुक्रवार, 8 नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का समापन हुआ. इस अर्घ्य के बाद, प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया.

छठ पूजा समिति की व्यवस्थाएं और सहयोग
छठ पूजा समिति (सड्ढू) के सभी सदस्य और पदाधिकारी व्रतियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के लिए घाट पर उपस्थित रहे. समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय शेखर, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश पांडेय, सचिव संजय सिंह, सह सचिव रविंद्र प्रताप सिंह, रोहित शुक्ला, कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, सह कोषाध्यक्ष शमसेर सिंह, व्यवस्था प्रमुख कौशलेंद्र सिंह, और मीडिया प्रभारी शरदेंदु भूषण सहित सभी सक्रिय सदस्य छठ व्रतियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने और कार्यक्रम के आयोजन में जुटे रहे.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया उत्साह
सांध्य अर्घ्य के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी कलाकारों और लल्लूजी महाराज ने पारंपरिक भजनों और गीतों से उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया, जिससे छठ घाट पर एक भक्तिमय और उल्लासमय माहौल बन गया.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft