Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़इस नवरात्रि मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने हैं तो चिंता की बात नहीं, डोंगरगढ़ में रुकेंगी ये 8 बड़ी ट्रेनें...

इस नवरात्रि मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने हैं तो चिंता की बात नहीं, डोंगरगढ़ में रुकेंगी ये 8 बड़ी ट्रेनें

 Newsbaji  |  Mar 18, 2023 01:03 PM  | 
Last Updated : Mar 18, 2023 01:06 PM
चैत्र नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जा रहा है.
चैत्र नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जा रहा है.

बिलासपुर. Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है जो 30 मार्च तक रहेगी. इस दौरान यदि आप छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने की योजना बना रहे हों तो चिंता की बात नहीं है. इस पैसेंजर हाल्टिंग स्टेशन में आठ बड़ी ट्रेनों का भी स्टॉपेज दिया जा रहा है. ये ट्रेनें पूरी नवरात्रि यानी 22 से 30 मार्च तक रुकेंगी. जबकि पैसेंजर ट्रेनें तो यहां हमेशा रुकती ही हैं.

बता दें कि डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए वैसे तो सालभर श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि पर आस्थावानों की संख्या यहां बढ़ जाती है. छत्तीसगढ़ ही नहीं, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश समेत अन्य जगहों के दर्शनार्थी यहां आते हैं. लेकिन, आम दिनों में डोंगरगढ़ में सिर्फ पैसेंजर ट्रेनें ही रुकती हैं. ऐसे में दूर से आने वाली यात्रियों को यहां आने में असुविधा होती है.

इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे दोनों नवरात्रि पर एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का यहां स्टॉपेज देता है. इस बार भी रेलवे ने निर्णय ले लिया है और बाकायदा ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. इसके तहत 22 मार्च से 30 मार्च तक आठ एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें यहां रुकेंगी. इससे यहां उतरकर पहाड़ी पर स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर सकेंगे.

रायपुर के दर्शनार्थियों के लिए ये अतिरिक्त सुविधा
आपको बता दें कि रायपुर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और सुविधा भी दी गई है. जी हां, गोंदिया से दुर्ग आने वाली मेमू लोकल को भी इस दौरान रायपुर तक चलाया जाएगा. यानी तब रायपुर समेत आसपास के दर्शनार्थियों को एक और लोकल ट्रेन की सुविधा इस दौरान मिलेगी. यह ट्रेन सुबह 5:15 बजे रायपुर से छूटकर 5:23 बजे सरोना और यहां से भिलाई पावर हाउस होते हुए 6:30 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

ये हैं 8 ट्रेनें व उनके पहुंचने और छूटने का समय
 

ट्रेन नंबर ट्रेन आगमन प्रस्थान
12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस 20:25 बजे 20:27 बजे
12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस 16:33 बजे 16:35 बजे
20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 7:27 बजे 7:29 बजे
20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 17:38 बजे 17:40 बजे
12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 12:21 बजे 12:23 बजे
12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 10: 53 बजे 10: 55 बजे
12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस 14:28 बजे 14:30 बजे
12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस 13:13 बजे 13:15 बजे

 

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft