रायपुर. यूपीएससी यानी संघ लोकसेवा आयोग प्रारंभकि परीक्षा के परिणाम भी सार्वजनिक करता है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. इस बार छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर सीजी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए गए हैं. बाकायदा कैटेगरी और सब कैटेगरी वाइस लिस्ट जारी की गई है वह भी कटऑफ के साथ.
परीक्षा परिणाम में मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के रोलनंबर और नाम के साथ ही वर्गवार और उपवर्गवार कटऑफ नंबर घोषित किए गए हैं. इसके तहत कुल कुल 3 हजार 597 अभ्यर्थियों ने अर्हता प्राप्त की है. आपको बता दें कि सीजीपीएससी ने 17 सेवाओं के लिए कुल 242 पदों की रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किए थे. इसके लिए 1 लाख 58 हजार 211 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. प्रारंभिक परीक्षा- 2023 11 फरवरी 2024 को ली गई थी.
यहां देखें रिजल्ट
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम और वर्गवार तथा उपवर्गवार कटऑफ नंबर आदि की जानकारी और लिस्ट देखने की सुविधा भी ऑनलाइन उपलब्ध है. इसके तहत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर लॉग इन किया जा सकता है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft