रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस एक ऐसे ठग की तलाश कर रही है जो CGPSC के जरिए नौकरी लगाने का दावा करता है। बताया जा रहा है कि, इस ठग के पास एक लिस्ट है। इसमें CGPSC के उन लोगों के नाम हैं जो इंटरव्यू पैनल में होते हैं। परीक्षा के बाद सिलेक्शन में जिनका अहम रोल होता है। ये ठग उनका करीबी बताकर लोगों को लूटता है। राजधानी रायपुर में इस ठग ने अपने ही दूर की रिश्तेदार को जाल में फंसाकर ठगी कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में टिकरापारा थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, ये शातिर ठग केस रजिस्टर होने के बाद से छत्तीसगढ़ छोड़कर फरार हो गया है। खास बात है कि ठगी करने वाला शातिर खुद सरकारी नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि इसका फिलहाल एक ही कांड उजगार हुआ है, ऐसे कई लोगों को इसने इसी तरह जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बनाया है।
पुलिस ने बताया कि, ठग का नाम शशिकांत साहू है जो रायपुर के मेडिकल कॉलेज में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। इसने दावा कि इसने PSC छत्तीसगढ़ रायपुर के सदस्य के साथ टीम बनाकर हर साल PSC कोटे से 5 से 15 अभ्यार्थियों की नौकरी लगवा चुका है। खुद को IAS पुष्पा साहू का करीबी बताया। दरअसल, पुष्पा साहू खुद CGPSC में अधिकारी रह चुकी हैं। इसने अपनी दूर की रिश्तेदार कृष्णा साहू नाम की महिला से ये तक कह दिया कि 200% गांरटी है नौकरी लग जाएगी।
अफसर बनाने के 15 लाख का सौदा
महिला से शशिकांत ने कहा कि, महिला बाल विकास अधिकारी के 2020 के PSC के पद पर जॉइनिंग हो जाएगी। आप 15 लाख रुपयों का इंतेजाम करें। महिला ने रुपए जुटाए और 27 नवंबर 2020 से लेकर 23 दिसंबर 2021 तक अलग-अलग किश्तों में रुपए दिए।
नहीं लगी नौकरी
ठग को रुपए देने के बाद महिला लगातार ये कहती रही कि उसकी जॉइनिंग कब होगी। शशिकांत उसे टालता रहा। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। महिला रायपुर में शशिकांत के घर चली गई, वहां परिजनों से रुपए मांगने लगी। शशिकांत ने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया तो महिला थाने आयी और सारी बात पुलिस को बताकर मुकदमा दर्ज कराया दिया। साथ इस मामले की शिकायत रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल से भी की है।
ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत
जंगली जानवरों का शिकार, करंट की चपेट में तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन विभाग बना मौन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft