Monday ,November 25, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट जारी,10वीं में सुमन पटेल,12वीं में कुंति साव ने किया टॉप, लड़कियों ने बाजी मारी ...

छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट जारी,10वीं में सुमन पटेल,12वीं में कुंति साव ने किया टॉप, लड़कियों ने बाजी मारी 

 Newsbaji  |  May 14, 2022 12:27 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षा माध्यमिक मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी कर दिया है। सुमन पटेल ने दसवीं में 98.67 प्रतिशत के साथ टॉप किया है सोनाली बाला 10वीं में सेंकेंड टॉपर है। 10वीं की आसिफा शाह ने टॉप किया है। वहीं 12वीं में रायगढ़ की रहने वाली कुंति साव ने 500 नंबर की परीक्षा में 491 मार्क्स हासिल कर प्रतिशत 98.20 रहा।  वहीं बलौदाबाजार की रंजना वर्मा दूसरी टॉपर है। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है। स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड पर दिए गए अपने रोल नंबर की मदद से अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते है।

शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया।

एक बार फिर से लड़कियों ने मारी बाजी

इस बार 10वीं की परीक्षा में 74.23% स्टूडेंट्स पास हुए है। जिनमें लड़कियों का प्रतिशत 78.84 और लड़कों का प्रतिशत 69.7 रहा। 12वीं की परीक्षा में 79.30% स्टूडेंट पास हुए। इसमें लड़कियों का प्रतिशत 81.15 और लड़कों का प्रतिशत 77.0 3 रहा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये घोषणा की है कि 10वीं-12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर की सैर कराई जाएगी। इसके साथ ही मेरिट में टॉप-10 सूची में आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। परीक्षार्थी cgbse.nic.in पर जा कर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने एग्जाम से जुड़े कंफ्यूजन दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसमें विद्यार्थी, शिक्षक और पैरेंट्स सुबह 10.30 बजे शाम 5 बजे तक बात कर सकेंगे। टोल फ्री नम्बर 18002334363 जारी किया गया है। इस नंबर पर मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, कैरियर काउंसलर स्टूडेंट्स को रिजल्ट के बाद किसी भी तरह की परेशानी पर बात करेंगे। अगली क्लास में विषयों के चयन के संबंध में बात कर सकेंगे।

इस बार हुई थी ऑफलाइन परीक्षाा
पिछली बार कोरोना संक्रमण की वजह से दसवीं की परीक्षा नहीं हुई थी। असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किए गए थे। 12वीं की परीक्षा भी छात्रों ने घर से दी थी। तब जहां छात्र पढ़ते थे, उन्हीं स्कूलों से परीक्षा के लिए आंसरशीट और प्रश्नपत्र का वितरण किया गया था। आंसर लिखने के बाद छात्रों ने संबंधित स्कूलों में ही कापियां जमा की। इस बार छात्रों को संबंधित सेंटर में जाकर पेपर लिखना था, जैसा परीक्षाएं पहले हुआ करती थी।

इतने परीक्षार्थी हुए हैं शामिल

12वीं की परीक्षा में इस बार रायपुर में 30 हजार 750 समेत प्रदेशभर में दो लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इनमें दो लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। जबकि तीन हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। रायपुर में 425 समेत प्रदेशभर के 6,743 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।

राज्यपाल ने छात्रों को बधाई
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के नतीजों में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा है कि विद्यार्थियों ने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है, जो उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे भविष्य में इसी तरह निरन्तर आगे बढ़ते रहें और अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें। राज्यपाल ने कहा है कि विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनके गुरूजनों और माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है, मैं इसके लिए उन्हें भी बधाई देती हूं। वहीं जो विद्यार्थी असफल हुए हैं उन्हें निराश नहीं होना चाहिए और सफलता के लिए प्रयास करना चाहिए, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft