छत्तीसगढ़ के नए-पुराने मतदाताओं के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए गए हैं.
रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन कार्यालय की निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर नई व अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की जानकारी दी. साथ ही इसके आंकड़े भी पेश कर दिए गए हैं. इसके मुताबिक अब प्रदेश में 2,05,13,252 मतदाता हैं. विधानसभा चुनाव के वक्त प्रदेश में कुल 2 करोड़ तीन लाख 93 हजार 160 मतदाता थे. इस बीच नए मतदाता जोड़ने व संशोधित करने की मुहिम शुरू की गई. वहीं अब 18 से 19 वर्ष आयु के कुल 5 लाख 77 हजार 884 मतदाता हैं.
इन आंकड़ों पर करें गौर
- विधानसभा चुनाव 2023 में राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2,03,93,460 थी. अंतिम प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या में 4,20,092 की वृद्धि हुई है.
- प्रारंभिक प्रकाशन में 18-19 आयुवर्ग के कुल मतदाता 4,94,452 थे, जो अंतिम प्रकाशन में कुल-5,77,884 हो गए हैं, जो कि कुल मतदाताओं की संख्या का 2.8% है. इस प्रकार इस आयुवर्ग में पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल-82,732 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है.
- निर्वाचक नामावली में 20-29 आयुवर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 47,4,690 है, जो कि कुल मतदाताओं की संख्या का 22.96% है.
- वर्तमान पुनरीक्षण में कुल-4,44,98 नये मतदाताओं के फार्म-6 के आधार पर
- नाम जोड़े गए हैं और कुल-3,23,602 नामों को फार्म-7 के आधार पर विलोपित किए गए हैं. इस प्रकार पुनरीक्षण के दौरान कुल-90596 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है.
- 80+आयु के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या-2,03,326 है.
- छत्तीसगढ़ राज्य में निर्वाचक्त नामावली के अंतिम प्रकाशन तिथि 8 फरवरी 2024 को सर्विस वोटर्स की कुल संख्या-49,905 दर्ज है.
- जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर जिला स्तर पर बैठक आयोजित की जा रही है. इसमें एक फोटोयुक्क्त हार्ड प्रति एवं एक फोटो रहित साफ्ट कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दी जाएगी.
- अंतिम प्रकाशन के संपूर्ण आंकड़े राज्य निर्वाचन कार्यालय की वेबसाइट पर देखे और डाउनलोड किए जा सकते हैं.