रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन शुरू हो चुका है. सुबह विधानसभा कार्यसमिति की बैठक के बाद राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा है. इसमें बीच में पूर्व सीएम भूपेश बघेल व पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कम से कम हिंदी में अभिभाषण होना चाहिए.
बता दें कि मूलत: ओडिशा से आने वाले छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन अपना अभिभाषण अंग्रेजी में दे रहे हैं. इससे पहले भी कांग्रेसियों की ओर से उनके अभिभाषण व वक्तव्य पर सवाल उठा चुके हैं. छत्तीसगढ़िया के हिमायती पूर्व सीएम भूपेश बघेल को अभिभाषण के दौरान राज्यपाल द्वारा अंग्रेजी में अभिभाषण भी रास नहीं आया.
लिहाजा पूर्व सीएम बघेल और पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने इस पर आपत्ति जताई. साथ ही कहा कि कम से कम हिंदी में अभिभाषण हो तो यह सभी को समझ में आएगा. इसके अलावा वे किसान की आत्महत्या के मामले में भी सरकार का पक्ष सुनना चाहते थे, जिसका जिक्र अभिभाषण में हो.
हंगामे की शुरुआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेसी इस विधानसभा में शुरू से ही मुखर रहना चाहते हैं. यही वजह है कि अभिभाषण के बीच ही उनका हंगामा शुरू हो गया है. मामला किसान की आत्महत्या का ही है, जिस पर सदन में सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेसी विधायक इसे लेकर कई बातें कह रहे हैं.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft