Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़अब झारखंड में दहाड़ रहा छत्तीसगढ़ का Tiger, जानें कहां मिला नया लोकेशन...

अब झारखंड में दहाड़ रहा छत्तीसगढ़ का Tiger, जानें कहां मिला नया लोकेशन

 Newsbaji  |  Mar 16, 2023 06:44 PM  | 
Last Updated : Mar 16, 2023 06:45 PM
छत्तीसगढ़ से बाघ झारखंड पहुंच गया है, लेकिन बलरामपुर में अब भी खतरा बना हुआ है.
छत्तीसगढ़ से बाघ झारखंड पहुंच गया है, लेकिन बलरामपुर में अब भी खतरा बना हुआ है.

बलरामपुर. CG Tiger News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज रेंज में विचरण करने के बाद बाघ झारखंड के गढ़वा जिले में प‍िपराही जंगल पहुंच गया है. इसके बाद भी छत्तीसगढ़ के इस सीमावर्ती इलाके में दहशत बना हुआ है. बलरामपुर वन विभाग की एक टीम इसीलिए पल-पल की जानकारी जुटा रही है.

बता दें कि झारखंड के वन अफसरों को भी सूचना दे दी गई है. दरअसल, पिछले एक सप्ताह से रामानुजगंज व बलरामपुर रेंज में बाघ के विचरण के बाद बुधवार सुबह उसके पैरों के निशान झारखंड सीमा के समीप बलरामपुर जिले के ग्राम बरदर के पास देखा गया था. फिर उसी दिन देर शाम को उसके झारखंड के ग्राम पिपराही में देखे जाने की जानकारी गांववालों ने दी. इस बीच वन विभाग बलरामपुर के अफसरों की एक टीम बाघ के झारखंड चले जाने की पुष्टि करने झारखंड भी गए हैं. वहीं झारखंड के फॉरेस्ट अफसरों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.

23 फरवरी से दिख रहा था मूवमेंट
इन सबके बीच बलरामपुर के सीमावर्ती इलाकों के लोगाें को अब भी सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है, क्योंकि बाघ की वापसी भी कभी भी हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिले में 23 फरवरी से गुरु घासीदास उद्यान की ओर से वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में बाघ के मूवमेंट की जानकारी लगातार मिल रही थी. इस दौरान उसने आसपास के गांवों के पालतू पशुओं का शिकार भी किया. वह लगातार आबादी इलाकों के नजदीक भी पहुंच रहा था. इसे देखते हुए वन विभाग के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर भी सक्रिय थे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft