रायपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद केंद्र सरकार द्वारा उनकी संसद सदस्यता समाप्त करने के साथ ही अब सांसद निवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. इन सबका विरोध देशभर में कांग्रेसी कर रहे हैं. वहीं अब इसे लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों ने #CGStandsWithRahulGandhi हैशटैग के साथ नया कैंपेन शुरू किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से लेकर सभी मंत्री व अन्य पदाधिकारी वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और केंद्र सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं.
सुबह 10 बजे से शुरू किए गए इस कैंपेन में सभी दिग्गज नेताओं के अलावा यूथ कांग्रेस व अन्य अनुशांगिक संगठनों के युवा व अन्य वर्ग के कांग्रेस से जुड़े लोग शामिल हो रहे हैं. यह अभियान शाम पांच बजे तक चलना है. यानी तब तक वे वीडियो बनाकर #CGStandsWithRahulGandhi हैशटैग के साथ ट्विटर से लेकर फेसबुक व इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं.
जानें किसने क्या कहा:
सीएम भूपेश बघेल: तानाशाही से लोकतंत्र सदैव डटकर लड़ा है, छत्तीसगढ़ भी एकजुट @RahulGandhi जी के साथ खड़ा है.
तानाशाही से लोकतंत्र सदैव डटकर लड़ा है
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 5, 2023
छत्तीसगढ़ भी एकजुट @RahulGandhi जी के साथ खड़ा है. #CGStandsWithRahulGandhi pic.twitter.com/3AmQJ6Ej9o
पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा: राहुल गांधी जी को घर की ज़रूरत नहीं है और ना ही सदस्यता की ज़रूरत है, क्योंकि राहुल गांधी जी इस देश के लोकतंत्र की, देश के आम नागरिक की वो आवाज़ है जो कभी दब नहीं सकती.
राहुल गांधी जी को घर की ज़रूरत नहीं है और ना ही सदस्यता की ज़रूरत है क्योंकि राहुल गांधी जी इस देश के लोकतंत्र की, देश के आम नागरिक की वो आवाज़ है जो कभी दब नहीं सकती - @kumari_selja जी (प्रभारी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी) #CGStandsWithRahulGandhi pic.twitter.com/BT9jGnhtf6
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 5, 2023
मोहन मरकाम (पीसीसी चीफ): केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार तानाशाह सरकार, लोकतंत्र का, प्रजातंत्र का गला घोटने का काम कर रही है.
केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार तानाशाह सरकार, लोकतंत्र का, प्रजातंत्र का गला घोटने का काम कर रही है - @MohanMarkamPCC जी (प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी) #CGStandsWithRahulGandhi pic.twitter.com/WL4FabBOuv
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 5, 2023
नितिन भंसाली (प्रवक्ता पीसीसी): सवाल सिर्फ़ इतना है कि अडानी की शैल कंपनी में ₹20,000 करोड़ कहां से आए?
सवाल सिर्फ़ इतना है कि अडानी की शैल कंपनी में ₹20,000 करोड़ कहाँ से आए? - नितिन भंसाली जी (प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी)#CGStandsWithRahulGandhi pic.twitter.com/OBKw8RLovF
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 5, 2023
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft