Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़रायपुर में क्रूज रेस्टोरेंट न बिलासपुर में पाथवे, स्मार्ट सिटी के 1700 करोड़ के 118 प्रोजेक्ट पर मंडराया खतरा...

रायपुर में क्रूज रेस्टोरेंट न बिलासपुर में पाथवे, स्मार्ट सिटी के 1700 करोड़ के 118 प्रोजेक्ट पर मंडराया खतरा

 Newsbaji  |  Dec 16, 2023 12:34 PM  | 
Last Updated : Dec 16, 2023 12:34 PM
छत्तीसगढ़ के तीनों स्मार्ट सिटी के अधूरे कामों से बढ़ी चिंता.
छत्तीसगढ़ के तीनों स्मार्ट सिटी के अधूरे कामों से बढ़ी चिंता.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के 3 शहरों रायपुर, नवा रायपुर और बिलासपुर को जब स्मार्ट सिटी योजना के तहत 2018 में चयन किया गया था. तब उम्मीद की जा रही थी कि तेजी से काम होंगे और तीनों शहर स्मार्ट सिटी के रूप में डेवलप हो जाएंगे. लेकिन, टेंडर प्रक्रिया और काम कराने में ऐसी लेटलतीफी हुई कि अब तीनों जगहों के 118 प्रोजेक्ट पर बंद होने या फंड लैप्स हो जाने का खतरा मंडराने लगा है. इनमें से कुछ का काम सालों से अधूरा पड़ा है तो कुछ का काम शुरू ही नहीं हो पाया है.

बता दें कि रायपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई कामों को मंजूरी दी गई. कुछ पर काम शुरू भी कराया गया. कुछ काम पूरी तरह से हो चुके हैं. लेकिन, अभी भी कई काम 5 साल बीत जाने के बाद भी या तो अधूरे हैं या अभी टेंडर प्रक्रिया और कार्य स्वीकृति के स्तर पर ही अटके हैं. रायपुर में ही बूढ़ातालाब के पास क्रूज रेस्टोरेंट का काम अधूरा पड़ा है. बिलासपुर में पाथवे और साइकिल ट्रैक का काम नहीं हो पाया है. इस तरह अधूरे प्रोजेक्ट की संख्या ही तीनों शहरों में 118 की संख्या में हैं. इन्हें कुल 1700 करोड़ रुपये में कराना है.

केंद्र लगातार बढ़ा रही मियाद
जहां तक केंद्र सरकार की बात है तो उनकी ओर से काम अधूरा रहने या शुरू नहीं होने के कारणों की पड़ताल लगातार की जाती रही है. हर बार इसकी टाइमलाइन बढ़ाई जाती रही. लेकिन, अब जून 2024 की अंतिम मुहलत दी गई है. इसके बाद राशि लैप्स करने की बात कही गई है.

लोगों को मिलती सुविधाएं
बिलासपुर में कलेक्टोरेट के पास मल्टीलेवल पार्किंग ही बनकर तैयार है. वहीं स्मार्ट ट्रैफिक एंड कमांड सेंटर के साथ ही 2 स्मार्ट सड़कों का काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा 2 और मल्टीलेवल पार्किंग का काम अधूरा ही है. साइकिल ट्रैक और पाथवे निर्माण भी अधूरा ही है. इन सबका काम तय समय में पूरा हो चुका होता तो शहरवासियों को इसका लाभ मिलता. लेकिन, इस ओर ध्यान ही नहीं दिया गया. लिहाजा इनके लाभ से शहरवासी भी वंचित ही हैं.

ये हैं आंकड़े

  • स्मार्ट सिटी के लिए प्रदेश में चयनित शहर- बिलासपुर, रायपुर, नवा रायपुर
  • कुल राशि- 4000 करोड़ रुपये
  • कुल प्रोजेक्ट- 523
  • अधूरे प्रोजेक्ट- 118
  • अधूरे प्रोजेक्ट की राशि- 1700 करोड़ रुपये
  • केंद्र से जारी राशि- 1,943 करोड़ रुपये
  • खर्च हुई राशि- 1,688 करोड़ रुपये

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft