Thursday ,November 28, 2024
होमछत्तीसगढ़सीजी के फेमस सिंगर नितिन दुबे की कार ने दिया धोखा तो पहुंचे कंज्यूमर कोर्ट, KIA कंपनी को नोटिस...

सीजी के फेमस सिंगर नितिन दुबे की कार ने दिया धोखा तो पहुंचे कंज्यूमर कोर्ट, KIA कंपनी को नोटिस

 Newsbaji  |  Jul 11, 2023 03:58 PM  | 
Last Updated : Jul 11, 2023 04:23 PM
नितिन ने बिलासपुर की कार एजेंसी से की थी खरीदी, रायगढ़ में दायर किया परिवाद.
नितिन ने बिलासपुर की कार एजेंसी से की थी खरीदी, रायगढ़ में दायर किया परिवाद.

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के फेमस सिंगर और यूट्यूब पर लाखों फैन फालोवर रखने वाले नित‍िन दुबे को उनकी कार ने धोखा दे दिया है. बार-बार रिपयेरिंग के बाद भी सुधार नहीं हाेने पर उन्होंने कार कंपनी KIA को गाड़ी बदलने को कहा. लेकिन, कंपनी ने ध्यान नहीं दिया. अब उन्होंने कंज्यूमर कमीशन में परिवाद दाखिल किया है. इस पर आयोग की ओर से कंपनी को नोटिस जारी किया गया है.

बता दें कि सिंगर नितिन दुबे ने स्वयं के प्रोग्राम में आने-जाने व घरेलू उपयोग के लिए किआ इंडिया मोटर व्हीकल कंपनी की कार KIA केरेंस प्रेस्टीज 1.5 पेट्रोल वेरियंट कुल 11 लाख 50 हजार रुपये में कंपनी के अधिकृत विक्रेता मौसाजी मोटोकार्प ट्रांसपोर्ट नगर गेट के पास रायपुर रोड परसदा बिलासपुर से खरीदी थी.

ये आई खराबी
एजेंसी की ओर से नितिन को बताया गया था कि एक साल के भीतर कार में कोई भी खराबी आने पर उसे कंपनी द्वारा नि:शुल्क रिपेयरिंग व खराब पार्ट्स बदलने का काम किया जाएगा. इसके लिए वारंटी कार्ड भी दिया गया था. वारंटी पीरियड में ही कार के इंजन से लगे एक्युलेटर थ्रोटिल एसेनिड व बाडी थ्रोटिल एसीस बार-बार खराब होने लगा. इसे कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर में ले जाकर उन्होंने बार-बार ठीक कराया. लेकिन, वह बार-बार खराब हो रहा था. बाद में मैकेनिकों ने बताया कि यह पूरी तरह ठीक नहीं हो पाएगा.

कार बदलने भेजा नोटिस, जवाब नहीं
तब नितिन ने KIA कंपनी को दूसरी नई कार देने के लिए मौखिक और फिर अपने वकील के जरिए लिखित में नोटिस भेजकर अनुरोध किया. लेकिन, कंपनी की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया. कार को उन्होंने कोरबा स्थित सर्विस सेंटर में ही छोड़ दिया है.

रायगढ़ में दायर किया परिवाद
अंत में थक-हारकर सिंगर नितिन दुबे ने रायगढ़ स्थित कंज्यूमर कमीशन (उपभोक्ता आयोग) में परिवाद दाखिल किया है. इसमें मांग की गई है कि उन्हें बिगड़ी कार की जगह नई कार देने के साथ ही उन्हें मानसिक क्षतिपूर्ति और वाद व्यय समेत अन्य राशि प्रदान किया जाए. इस पर कमीशन ने KIA कंपनी को नोटिस भेज दिया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft