रायपुर. छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने राशन कार्ड रिन्यू यानी नवीनीकरण को लेकर आदेश जारी कर दिया है. खाद्य विभाग के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. ऑनलाइन के लिए लिंक भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. यहां जाकर फ्री में अप्लाई किया जा सकता है. सिर्फ एपीएल कार्ड के लिए 10 रुपये का शुल्क देना है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के 76 लाख 94 हजार से ज्यादा राशन कार्ड बदले जाएंगे. इसके लिए 25 जनवरी से 29 फरवरी तक का समय दिया गया है. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए वेबसाइट पर लिंक जारी करने के साथ ही मोबाइल एप की भी सुविधा दी गई है. जबकि ऑफलाइन के लिए उचित मूल्य की दुकान में जाकर भी आवेदन दिया जा सकता है.
यहां करें क्लिक
http://khadya.cg.nic.in/
यहां क्लिक करने पर 25 जनवरी के बाद वह लिंक प्राप्त होगा, जिस पर क्लिक करते ही इलेक्ट्रॉनिक आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा. उसमें संबंधित जानकारी फीड कर आप अप्लाई कर सकेंगे.
कांग्रेसी नेताओं की बदलेंगी तस्वीरें
आपको बता दें कि वर्तमान में प्रदेशभर में जारी किए गए विभिन्न प्रकार व श्रेणी के राशनकार्ड में कांग्रेस सरकार की योजनाओं का जिक्र है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की तस्वीर है. नए राशनकार्ड में बीजेपी से संबंधित नेताओं की तस्वीरों के साथ पीएम मोदी की गारंटी से संबंधित जानकारियां रहेंगी.
मालगाड़ी हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन बेपटरी, देखें रद्द और बदले रूट से चलने वाली ट्रेनों की सूची
रिंग सेरेमनी में एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट, ये सामने आई वजह
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft