Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़CG PSC Scam: CBI ने कई शहरों में दी दबिश, पूर्व चेयरमैन व कांग्रेस नेताओं के निवास में खंगाले दस्तावेज...

CG PSC Scam: CBI ने कई शहरों में दी दबिश, पूर्व चेयरमैन व कांग्रेस नेताओं के निवास में खंगाले दस्तावेज

 Newsbaji  |  Aug 07, 2024 11:59 AM  | 
Last Updated : Aug 07, 2024 11:59 AM
सीबीआई की टीम ने प्रदेश के कई शहरो में छापेमारी की है.
सीबीआई की टीम ने प्रदेश के कई शहरो में छापेमारी की है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कई शहरों में सीबीआई ने पीएससी (लोक सेवा आयोग) घोटाले के मामले में छापेमारी की है. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, और भिलाई सहित अन्य स्थानों पर भी सीबीआई की टीमें सक्रिय रही हैं.

प्रमुख घटनाक्रम:
बिलासपुर: कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पर सीबीआई ने छापा मारा.
रायपुर: स्वर्णभूमि और एस के गोयल के घर पर सीबीआई ने दबिश दी.
पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी: उनके निवास पर भी छापेमारी हुई.

सीबीआई ने पीएससी घोटाले में एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें तत्कालीन चेयरमैन टामन सोनवानी, सचिव जेके ध्रुव और अन्य अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. आरोप है कि उन्होंने अपने परिजनों और रिश्तेदारों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त करने के लिए मेरिट सूची में हेराफेरी की थी.

निवास व दफ्तरों में पहुंची टीम:
सुबह से ही विभिन्न स्थानों पर सीबीआई की टीमों ने छापेमारी शुरू की. इस दौरान रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई में कई प्रमुख व्यक्तियों के घरों और कार्यालयों पर दबिश दी गई.

ये है मामला:
यह घोटाला 2020-2022 के दौरान पीएससी की परीक्षाओं में गड़बड़ी से संबंधित है. आरोप है कि टामन सोनवानी और अन्य अधिकारियों ने अपने बेटों, बेटियों और रिश्तेदारों को उच्च पदों पर भर्ती कराने के लिए भ्रष्टाचार किया.

इस छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं. सीबीआई के अनुसार, इस कार्रवाई का उद्देश्य दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना है और छत्तीसगढ़ में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करना है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft