सूरजपुर. CG News: जिले में एक बड़ी घटना हो गई, जहां एक ट्रक को सड़क किनारे खड़े कर ड्राइवर और क्लीनर केबिन में स्टोव से खाना बना रहे थे. अचानक उसमें आग लग गई. इस बीच मौका पाकर दोनों भाग निकले और फिर ट्रक जलकर खाक हो गया.
घटना सूरजपुर जिले के एसईसीएल बिश्रामपुर के गायत्री परियोजना कोयला खदान के पास की है. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ट्रक का चालक और उसका क्लीनर केबिन के अंदर ही थे और स्टोव से खाना बना रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि अचानक स्टोव की आग भभकी होगी या मिट्टीतेल या डीजल नीचे गिरा होगा और आग पकड़ ली होगी. दोनों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन, जब वह बेकाबू हो गई होगी तो उतरकर वे भाग गए होंगे.
वहां से गुजरने वाले लोगों ने देखा तब ट्रक धू-धूकर जल रहा था. इस दौरान उन्होंने फायर ब्रिगेड को संपर्क किया गया, लेकिन दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची. इससे ट्रक जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रक कोयला लोडिंग के लिए पहुंचा था और इसी बीच ये घटना हो गई.
ये है वीडियो:
सूरजपुर के SECL बिश्रामपुर गायत्री खदान के पास ट्रक में आग लग गई जिससे वह जलकर खाक हो गया..https://t.co/J1JqkbtCAP#viral_video #CG_News #CGNews pic.twitter.com/kxkjwL5gR4
— NewsBaji (@NewsBaji) March 14, 2023
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमला, पर्यटकों पर चलाई गोलियां, एक की मौत कई घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft