रायपुर. CG Politics News: छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो अपनी मूंछ मुड़वा देंगे. वे ये बयान पूर्व बीजेपी सांसद नंद कुमार साय के बाल नहीं कटाने वाली चुनौती वाले मसले पर बात करते हुए दिया है.
मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लिए आदिवासियों का कोई महत्व नहीं है. पिछले 15 साल की सरकार में आदिवासियों का क्या हश्र हुआ ये हर कोई जानता है. जबकि आज कांग्रेस की सरकार में आदिवासियों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला है. विधानसभा में आरक्षण बिल पारित हुआ, लेकिन बीजेपी नेता कहीं पर भी इसकी चर्चा नहीं कर रहे हैं.
चैलेंज का जिक्र कर खुद चैलेंज कर गए
बता दें कि मंत्री अमरजीत भगत चर्चा के दौरान स्वयं बीजेपी नेताओं के चैलेंज पर बात रख रहे थे. फिर इसी संदर्भ में उन्होंने खुद मूंछ मुड़वाने का चैलेंज कर दिया. दरअसल, पूर्व सांसद नंद कुमार साय के बाल नहीं कटाने वाली चुनौती के मसले पर उन्होंने बात रखी, कहा कि बीजेपी के नेता बाल नहीं कटवाएंगे कह रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने बेहतर कार्य किया है. इस भरोसे हम भी फिर से आने का दावा कर रहे हैं. अगर हमारी सरकार नही बनी तो मैं मूछ मुड़ा लूंगा.
यहां देखें वीडियो:
मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो मूंछ मुड़वा दूंगा#CGNews #AmarjeetBhagat #CGPolitics #Newsbajihttps://t.co/na9cdr0X0T pic.twitter.com/ZlcrfkpgbQ
— NewsBaji (@NewsBaji) March 16, 2023
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft