राजनांदगांव. लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही पुलिस और प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. चुनाव के लिए अवैध तरीके से पैसे और सामान बांटने समेत कई तरह की गड़बड़ियों की आशंका है. लिहाजा इन पर नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में राजनांदगांव पुलिस ने 28 लाख रुपये एक स्वीफ्ट कार से जब्त किए हैं.
बता दें कि शहर के कोतवाली क्षेत्र में एमसीपी लगाकर संदिग्ध लोगों और गाड़ियों की लगातार जांच की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को पुराना गंज चौक पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. तभी एक सफेद रंग की मारुति स्वीप्ट कार नंबर सीजी 14 सी0-0850 को रोका गया.
जांच के दौरान कार में बैठे 46 वर्षीय दीपक कुमार साहू पिता रेवाराम साहू निवासी वार्ड नं. 20 पेंड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव से पूछताछ कर कार की तलाशी ली गई. तब उसके कब्जे से 28 लाख रुपये बरामद किए गए. साथ ही इस पैसे के कागजात पेश करने को कहा गया. लेकिन, उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे. ऐसे में पूरी रकम जब्त कर ली गई. अब आयकर विभाग मामले की जांच में जुट गई है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft