Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़CG Loksabha Election 2024 Result Live: दुर्ग में विजय की सबसे बड़ी बढ़त, कोरबा से ज्योत्सना की बढ़त सबसे छोटी...

CG Loksabha Election 2024 Result Live: दुर्ग में विजय की सबसे बड़ी बढ़त, कोरबा से ज्योत्सना की बढ़त सबसे छोटी

 Newsbaji  |  Jun 04, 2024 03:17 PM  | 
Last Updated : Jun 04, 2024 03:17 PM
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों का ताजा हाल
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों का ताजा हाल

रायपुर. लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना लगातार जारी है. वहीं दोपहर 3 बजे तक स्थिति भी साफ होती नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां कुल 11 सीटों में से 10 में बीजेपी तो एक में कांग्रेस की बढ़त है. दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल सबसे बड़ी लीड लेकर चल रहे हैं. वहीं कोरबा से ज्योत्सना की लीड सबसे छोटी है. बृजमोहन भी बड़ी बढ़त के साथ जीत की ओर अग्रसर हैं.

प्रमुख सीटों का हाल
दुर्ग: दुर्ग सीट से बीजेपी के विजय बघेल ने सर्वाधिक बढ़त बनाई है. वे 2,56,039 वोटों से आगे चल रहे हैं. यह बढ़त बीजेपी के लिए बड़ी जीत की ओर इशारा करती है और दर्शाती है कि दुर्ग में उनका पलड़ा इस चुनाव में कितना भारी रहा.
रायपुर: रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 2,65,552 वोटों से आगे हैं. इस हाईप्रोफाइल सीट पर बृजमोहन अग्रवाल की बढ़त विधानसभा चुनाव में उनकी बढ़त का ही अगला पड़ाव माना जा रहा है.

बिलासपुर: बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू 54,600 वोटों से आगे चल रहे हैं. यह सीट साल 1996 से लगातार बीजेपी की झोली में आती रही है. शुरुआती रुझान कांग्रेस की ओर जाती दिख रही थी, लेकिन अब हालात बदल गए हैं.
राजनांदगांव: राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडे 49,020 वोटों से आगे हैं. यह सीट रमन सिंह की पारंपरिक सीट मानी जाती है, और पांडेय की बढ़त बीजेपी के लिए सकारात्मक संकेत है.

जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा सीट से बीजेपी की कमलेश जांगड़े 43,253 वोटों से आगे हैं. जिस तरह से इसके लोकसभा क्षेत्रों से बीजेपी का सफाया हुआ था, उस लिहाज से यह भी उनके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आया है.

अन्य प्रमुख सीटों पर बीजेपी की स्थिति

  • बस्तर: बस्तर से बीजेपी के महेश कश्यप 40,639 वोटों से आगे हैं.
  • कांकेर: कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग 17,019 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • रायगढ़: रायगढ़ से बीजेपी के राधेश्याम राठिया 1,89,112 वोटों से आगे हैं.
  • महासमुंद: महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी 75,904 वोटों से आगे चल रही हैं.
  • सरगुजा: सरगुजा से बीजेपी के चिंतामणि महाराज 84,094 वोटों से आगे हैं.

कांग्रेस की स्थिति

  • कोरबा: कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत मात्र 9,824 वोटों से आगे हैं. हालांकि महंत की बढ़त कम है, लेकिन यह सीट कांग्रेस के लिए एकमात्र उम्मीद बनी हुई है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft