Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़CG Loksabha Election 2024: प्रदेश में 109 असुरक्षित तो 1726 संवेदनशील मतदान केंद्र, 518 में नेटवर्क कवरेज जीरो...

CG Loksabha Election 2024: प्रदेश में 109 असुरक्षित तो 1726 संवेदनशील मतदान केंद्र, 518 में नेटवर्क कवरेज जीरो

 Newsbaji  |  Mar 17, 2024 02:45 PM  | 
Last Updated : Mar 17, 2024 02:45 PM
लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग बूथों व मतदाताओं के आंकड़े जारी किए गए हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग बूथों व मतदाताओं के आंकड़े जारी किए गए हैं.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए समस्याएं भी कम नहीं हैं. बस्तर व कांकेर से लेकर राजनांदगांव के कई इलाकों के पोलिंग बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं. इसके अलावा भी कई चुनौतियां हैं. मतलब साफ है कि यहां अतिरिक्त फोर्स की भी व्यवस्था करनी पड़ेगी. मतदाताओं को यहां लाना भी बड़ा चैलेंज होगा. जबकि कुछ इलाके तो ऐसे भी हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क का कवरेज शून्य है. ये एक अलग तरह की समस्या है, सुरक्षा के लिहाज से भी और प्रशासनिक व्यवस्था के लिहाज से भी.

लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी होने से पहले ही छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के पोलिंग बूथों को लेकर व्यवस्थाएं जुटाई जा रही थीं. साथ ही उनकी भौगोलिक और व्यवस्थागत व सुरक्षा की दृष्टि से स्थिति के मुताबिक आंकडे़ भी जुटाए गए हैं. इन सबकी जानकारी राज्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक की. इसके तहत प्रदेश के 109 पोलिंग बूथों को असुरक्षित माना गया है. वहीं 1726 संवेदनशील की श्रेणी में है.

यहां बड़ी रहेगी परेशानी
सुरक्षा के साथ नेटवर्क का होना भी मतदान के लिए बेहद जरूरी है ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके और आपात स्थिति में अतिरिक्त सुविधाएं व सुरक्षा मुहैया कराई जा सके. वहीं प्रदेश में 518 ऐसे मतदान केंद्र है, जहां मोबाइल या इंटरनेट का कवरेज बिल्कुल भी नहीं है. यह यहां बड़ी समस्या है.

यहां देखें अन्य आंकड़े

  • प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा के लिए 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • दूसरे चरण में राजनांदगांव ,महासमुंद और कांकेर में 6,567 मतदान केंद्र होंगे.
  • तीसरे चरण में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा कोरबा बिलासपुर में कुल 15,701 मतदान केंद्र हैं.
  • प्रदेश में कुल मतदाता 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 हैं.
  • पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 405 है.

 

  • महिला मतदाता 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 हैं.
  • दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 91 हजार 638 है.
  • थर्ड जेंडर मतदाता 732 हैं.
  • एनआरआई मतदाता के रूप में कुल 17 लोगों का नाम दर्ज है.
  • 18 से 19 साल आयु के 5 लाख 77 हजार 184 मतदाता हैं.
  • वहीं 20 से 29 साल के 47 लाख 11 हजार 890 मतदाता हैं.
  • 85 साल से अधिक आयु के 82 हजार 476 मतदाता हैं.
  • 100 साल से ज्यादा उम्र के 2 हजार 855 मतदाता हैं.
  • विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 1 लाख 20 हजार 92 मतदाता बढ़े हैं.

 

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft