रायपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. बीजेपी ने प्रदेश की सभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है. कांग्रेस की 2 सूची आ चुकी है, जिसमें सिर्फ पहली सूची में प्रदेश की 11 में से 6 सीटों के लिए प्रत्याशी फाइनल हुए थे. दूसरी सूची में मौका नहीं मिला. अब दिल्ली में फिर से सीईसी की बैठक हो रही है और तीसरी सूची आने का अनुमान है तो फिर माना जा रहा है कि अब प्रदेश की 5 सीटों के प्रत्याशियों का नाम आ सकता है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, जांजगीर, रायगढ़, सरगुजा, कोरबा, सारंगढ़, बस्तर, कांकेर और राजनांदगांव में चुनाव होना है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में ही प्रदेश की इन सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था.
जब कांग्रेस की बारी आई तो 6 सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए थे. इसके तहत राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल, रायपुर से विकास उपाध्याय, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, जांजगीर से शिव डहरिया और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू काे टिकट दिया गया है.
इसके बाद फिर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्याशियों की सूची जारी की गई. तब सभी को उम्मीद थी कि इसमें प्रदेश की शेष सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अन्य राज्यों की सीटों के प्रत्याशी ही तय किए गए.
अब एक बार फिर आज नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव कमेटी की मीटिंग हो रही है. इसमें माना जा रहा है कि अब शेष 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है. सभी की निगाहें उसी ओर टिकी हुई है.
इन सीटों पर प्रतीक्षा
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft