रायपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान कल 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट में होने जा रही है. नक्सल प्रभावित 196 बूथों को संवेदनशील माना गया है. इसके अलावा भी कई इलाके संवेदनशील है. लिहाजा यहां सुरक्षाबलों की 300 कंपनियों के 60 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
भारत निर्वाचन आयोग ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों की बसाहट और नक्सलियों के खतरे को देखते हुए ही पहले चरण में ही यहां चुनाव संपन्न कराने की योजना तैयार की है. उसी के अनुरूप यहां पहले ही चुनाव कराने पहले चरण में इस सीट को शामिल किया गया है. इन्हीं रणनीतियों के तहत यहां शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए कवायदें की गई हैं.
राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले न प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ऐसे में मतदाताओं को निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील भी उन्होंने की है. उन्होंने बताया कि बस्तर की 196 संवेदनशील बूथों की सुरक्षा को गंभीरता से लिया गया है.
पूरे बस्तर में 300 कंपनियाें की तैनाती की गई है. बीते एक सप्ताह पहले से ही यहां 60 हजार जवानों को तैयार कर दिया गया है. यहां से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इनके लिए 1,961 मतदान केंद्र में मतदाता मतदान करेंगे. बस्तर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 14 लाख 72 हज़ार 207 मतदाता हैं.
मतदान का ये है समय
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft