Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़CG Liquor Scame: अनवर ढेबर, अरविंद सिंह व एपी त्रिपाठी 18 अप्रैल तक EOW की रिमांड पर, होगी पूछताछ...

CG Liquor Scame: अनवर ढेबर, अरविंद सिंह व एपी त्रिपाठी 18 अप्रैल तक EOW की रिमांड पर, होगी पूछताछ

 Newsbaji  |  Apr 12, 2024 05:33 PM  | 
Last Updated : Apr 12, 2024 05:49 PM
ईओडब्ल्यू ने अनवर, अरविंद व एपी को कोर्ट में पेश किया है.
ईओडब्ल्यू ने अनवर, अरविंद व एपी को कोर्ट में पेश किया है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के मामले में ईडी के बाद अब ईओडब्ल्यू सक्रिय हुआ है. इसी के तहत इस मामले में आरोपी बनाए गए रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और एपी त्रिपाठी को विशेष अदालत में पेश किया. जहां कोर्ट ने तीनों को 18 अप्रैल तक के लिए ईओडब्ल्यू को रिमांड में सौंपा है.

बता दें कि ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने तीनों को एक-एक कर गिरफ्तार किया है. इसके तहत एपी त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार कर लाया गया है. अब उन्हें निधि शर्मा तिवारी की विशेष अदालत में पेश किया गया है. जबकि अरविंद सिंह ने जमानत याचिका भी दायर की थी.

दोनों मामलों को लेकर वकीलों के बीच बहस चली. वहीं जज निधि शर्मा तिवारी के समक्ष दलीलें पेश की गई. आखिरकार जज ने अपना फैसला सुना दिया. इसके तहत अब तीनों को 18 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रहना होगा. इस दौरान तीनों से पूछताछ होगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft